Uttar Pradesh

बरेली: ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने बॉयफ्रेंड का काटा प्राइवेट पार्ट, गिरफ्तार



हाइलाइट्सआरोपी के मुताबिक पीड़ित उसे ब्लैकमेल कर रहा था पीड़ित के पास आरोपी की आपत्तिजनक वीडियो भी थी बरेली. यूपी के बरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के होटल में आपसी विवाद के बाद एक शख्स ने अपने ही दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की एक अश्लील वीडियो घायल युवक के पास थी. उस वीडियो के जरिए घायल युवक आरोपी को ब्लैकमेल करता था और उसके साथ कुकर्म करता था. इसी हरकतों से परेशान होकर आरोपी ने अपने ही दोस्त पर हमला बोलते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
घटना के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि एक होटल में 2 लोग लहूलुहान स्थिति में है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों आपस में दोस्त हैं. पहले दोनों के बीच आपस में कहासुनी हुई और उसके बाद एक युवक ने दूसरे का प्राइवेट पार्ट काट दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल युवक ने बनाई थी आपत्तिजनक वीडियोमिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों ही बरेली नगर निगम में संविदा कर्मचारी है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पहले वह घायल युवक के संपर्क में आया था. कुछ महीने पहले वह उसे एक होटल में ले गया और चोरी से उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में उसकी वीडियो बना ली. आरोपी का कहना है कि इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा और कई बार उससे पैसे भी लिए. शनिवार को दोनों होटल में मिले जहां आरोपी ने वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा. जिसके बाद विवाद बढ़ा और घायल युवक ने उसपर हमला कर दिया. जिसके बाद उसने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की तारीफ से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly crime news, Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 07:59 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top