Breast Pain: ब्रेस्ट पेन महिलाओं में एक आम समस्या है. कई बार यह थोड़े समय के लिए होता है. लेकिन अगर आपको बरा-बार या लंबे समय से ब्रेस्ट पेन हो, तो इसे नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं है. ज्यादातर मामलों में यह हार्मोनल चेंज, इंफेक्शन, चोट या गलत ब्रा की वजह से होता है. लेकिन कई बार किसी गंभीर बीमारी या कंडीशन से भी ब्रेस्ट में दर्द होने की समस्या आती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे, कि किन-किन गंभीर कारणों से ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है.
फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीजफाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज एक ऐसे स्थिति है, जिसमें ब्रेस्ट में दर्द, गांठ और लंप होता है. इसमें ब्रेस्ट भारी और सेंसिटिव महसूस होता है. खासकर पीरियड्स से पहले. कभी-कभी इसमें तेज दर्द और सूजन भी हो सकती है. हालांकि यह कैंसरस नहीं होता है. लेकिन अगर बार-बार दर्द महसूस होता है और ब्रेस्ट में गांठ जैसा लगता है, तो डॉक्टर से जांच तुरंत करवानी चाहिए.
हार्मोनल इम्बैलेंसमहिलाओं में ब्रेस्ट पेन का सबसे आम कारण हार्मोनल इम्बैलेंस है. खासतौर पर यह बॉडी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के लेवल में उतार-चढ़ाव के कारण होता है. इसके कारण हुआ दर्द अक्सर पीरियड्स के पहले महसूस होता है और पीरियड्स शुरू होते ही कम हो जाता है. लेकिन अगर किसी भी वक्त आपको ब्रेसट में दर्द महसूस हो रहा है और यह लगातार बना हुआ है. तो यह किसी गंभीर समस्या का कारण हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
ब्रेस्ट इंफेक्शनब्रेस्ट इंफेक्शन यानी मैस्टाइटिस, एक तरह का ब्रेस्ट इंफेक्शन होता है, जिसमें बैक्टीरिया के कारण ब्रेस्ट में सूजन हो जाता है. ज्यादातर यह ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली महिलाओं में देखा जाता है. इसमें ब्रेस्ट में सूजन, रेडनेस, दर्द और बुखार जैसे लक्षण दिख सकते हैं. यह इंफेक्शन अक्सर दूध की नली में रुपकावट या बैक्टीरिया के कारण हो जाते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए.
ब्रेस्ट कैंसरब्रेस्ट कैंसर में भी दर्द महसूस हो सकता है. हालांकि ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती स्टेज में दर्द बहुत कम होता है. लेकिन कई महिलाओं में दर्द के रूप में ही यह सामने आता है. ब्रेस्ट कैंसर में गांठ के साथ दर्द होता है, स्किन में बदलाव हो सकता है और निपस से डिस्चार्ज हो भी हो सकता है. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Tharoor says neither Congress nor Lalu reached out during Bihar campaign, calls for review of defeat
Tharoor said the results would be analysed thoroughly. “I was not there and I was not invited to…

