Health

breakfast tips drink kinnu juice in morning breakfast for energy and freshness | Breakfast: सुबह के नाश्ते में पिएं किन्नू का जूस, एनर्जी और ताजगी से भर जाएंगे आप!



Healthy Breakfast: संतरे के ही दूसरे रूप में मौजूद एक फल किन्नू जिसे सर्दियों में अधिक खाया जाता है. किन्नू दिखने में संतरे जैसा होता है. एक तरह से कह सकते हैं, कि ये संतरे का बड़ा रूप होता है. कई जगहों पर इसे माल्टा के नाम भी जाना जाता है. इसके गुण भी सिट्रस फैमिली से लगभग मिलते-जुलते हैं. किन्नू पोषक तत्वों का भंडार है.  किन्नू विटामिन सी लेकर बीटा कैरोटीन और फोलेट का बेहतरीन स्त्रोत है. इसे आप चाहें तो छीलकर संतरे से तरह ही खा सकते हैं. या फिर इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं. सर्दियों में सुबह के नाश्ते में एक ग्लास किन्नू का जूस दिनभर आपको फ्रेश और एनर्जेटिक रखेगा…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वजन घटाने में मददगार किन्नू विटामिन सी के साथ ही फाइबर से भी भरपूर होता है. इसे आप साबुत या फिर जूस पी सकते हैं. दोनों ही तरह से यह चीज़ें सेहत के लिए लाभदायक हैं. इस तरह आप ओवरइटिंग या अनहेल्दी खाने से बचे रह सकते हैं.
पाचन रहता है दुरुस्तसर्दियों में अक्सर लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में आप अपनी डाइट में किन्नू का जूस शामिल कर सकते हैं. इसमें फाइबर की मौजूदगी से कब्ज की दिक्कत से आराम मिलता है. किन्नू अपच, गैस और एसिडिटी की प्रॉब्लम भी दूर करता है.
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता हैएक्सपर्ट का मानना है, कि किन्नू हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है. साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाता है. रोजाना इसके सेवन से एथेरोस्क्लेरोसिस, हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
एनर्जी से भरपूर है किन्नूइंस्टेंट एनर्जी के लिए किन्नू एक अच्छा ऑप्शन है. यह ग्लूकोज से भरपूर होता है. अगर सुबह नाश्ते में आप किन्नू का जूस पीते हैं, तो दिनभर आपकी बॉडी एनर्जी से भरपूर रहेगी. इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है. एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाते हैं, जिससे कैंसर, बढ़ती उम्र के असर के साथ कई और दूसरी समस्याएं दूर रहती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top