IML20: इंडिया की मास्टर्स लीग का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. एक तरफ इंडिया मास्टर्स ने पहले ही सेमीफाइनल में एक स्थान पर कब्जा जमा लिया है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपनी प्रचंड ताकत दिखाते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ब्रायन लारा और उनके साथी लेंडल सिमंस ने बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका और कप्तान ब्रायन लारा ने उनका साथ दिया. साउथ अफ्रीका मास्टर्स का पत्ता साफ
वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से लेंडल सिमंस ने मैच विनिंग पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से शिकस्त दी. सिमंस ने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 54 गेंद में 108 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जमाए. उन्हें लारा का साथ मिला, ब्रायन लारा ने 29 रन की पारी को अंजाम दिया.
चाडविक वाल्टन के 12 गेंद में 6 छक्के
सिमंस के अलावा चाडविक वाल्टन ने भी धुआंधार अंदाज में बैटिंग की. उनकी पारी महज 12 गेंद की थी. लेकिन इस बीच उन्होंने 6 छक्के जमा दिए. वाल्टन ने महज 12 गेंद मं 38 रन की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत विंडीज टीम स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगाने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें… 5447 गेंद और 1981 रन… क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा मैच, गणित लगाते-लगाते थक गए अंपायर
सेमीफाइनल में पहुंची टीम
201 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीम को विंडीज के गेंदबाजों ने नेस्तानाबूत कर दिया. अफ्रीकी टीम ने 142 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवाए थे और शानदार शुरुआत की थी. कप्तान जैक कैलिस ने 45 जबकि जैक्स रूडोल्फ ने 39 रन ठोके. अंत में अफ्रीका को आखिरी 5 ओवर्स में 59 रन की दरकार थी. टक्कर शानदार थी लेकिन टीम टारगेट तक पहुंचने में नाकाम रही. अफ्रीका ने 8 विकेट पर 171 रन बनाए. इसी के विंडीज ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया.
North Korea shows off nuclear-powered submarine in new photos
NEWYou can now listen to Fox News articles! North Korea showed off its apparent progress in the development…

