Early Signs of Brain Attack: ब्रेन स्ट्रोक, दुनिया भर में विक्लांगता और मौत होने का एक बड़ा कारण है. यह अक्सर बिना किसी चेतावनी के अचानक होता है. WHO मानें तो दुनियाभर में हर साल करीब 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ लोग ब्रेन स्ट्रोक का शिकार बन जाते हैं. इनमें से 50 लाख लोगों की मौत हो जाती है, जबकि 50 लाख पीड़ित स्थाई रूप से विक्लांग हो जाते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले कुछ संकेत देता है. अगर हम वक्त रहते उन लक्षणों को पहचानकर इलाज करवा लें तो विक्लांगता और समय से पहले मृत्यु से बचा जा सकता है.
ब्रेन स्ट्रोक क्या है? (What is a stroke?)
ब्रेन स्ट्रोक को अक्सर ब्रेन अटैक भी कहा जाता है. इसके लक्षणों की बात करने से पहले यह जान लेते हैं कि यह आखिर क्यों होता है. असल में जब हमारे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है या मस्तिष्क में अचानक रक्तस्राव होता है तो इससे ब्रेन को ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है. ऑक्सीजन और पोषक तत्वों के बिना, मस्तिष्क की कोशिकाएं मरने लगती हैं. इसी को ब्रेन स्ट्रोक कहा जाता है.
ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण क्या होते हैं?
बोलने में कठिनाई
ब्रेन स्ट्रोक का सबसे खतरनाक और पहचाना जाने वाला लक्षण बोलने में परेशानी होता है. इससे भाषा को समझने की क्षमता ख़राब हो सकती है, बोलने में दिक्कत आने लगती है या दूसरों को अपनी बात समझाने में परेशानी महसूस होती है. इससे पीड़ित व्यक्ति सही शब्द ढूंढने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आता है. यह एक आपातकालीन स्थिति होती है, जिसमें तुरंत एक्शन लेना जरूरी होता है. इसमें हर मिनट बहुत मायने रखता है.
अचानक हाथ सुन्न होना
स्ट्रोक के मुख्य लक्षणों में से एक अचानकअचानक हाथ या दूसरे अंगों का सुन्न या कमजोर हो जाना है. खासकर अगर आपको अपने शरीर के एक तरफ़ सुन्नता या कमज़ोरी महसूस होती है, तो यह स्ट्रोक का लक्षण हो सकता है. अमेरिकन स्ट्रोक एसोसिएशन के मुताबिक, यह लक्षण अक्सर अचानक दिखाई देता है. इसे चेक करने के लिए आप दोनों हाथों को ऊपर उठाने की कोशिश करें. अगर एक हाथ अपने आप नीचे की ओर चला जाता है तो समझ लें कि आप स्ट्रोक के शिकार हो चुके हैं.
चेहरे में अचानक बदलाव आना
चेहरे का एक ओर झुकना स्ट्रोक का सबसे पहला और सबसे ज़्यादा दिखाई देने वाला संकेत होता है. कई बार व्यक्ति को अपने चेहरे में आए इस बदलाव का अहसास नहीं होता लेकिन दूसरों को यह आसानी से दिख जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्ट्रोक अक्सर चेहरे की मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नसों को प्रभावित करता है. इसे चेक करने के लिए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत मुस्कुराने के लिए कहना होता है. अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहता है तो समझ लें कि स्ट्रोक आ गया है. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज सुनिश्चित करवाना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.