Sports

Brad Hogg said that Yuzvendra Chahal may not get highest bidding price in IPL Mega Auction |’चहल को चाहिए था ज्यादा पैसा, बाहर कर लिया अच्छा फैसला’, इस दिग्गज के बयान से सनसनी



नई दिल्ली: IPL मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. आरसीबी ने जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने युजवेंद्र चहल को लेकर चौंकाने वाले बयान दिया है कि चहल आईपीएल मेगा ऑक्शन में महंगे नहीं बिक सकते हैं. आइए जानते हैं, ऐसे उन्होंने क्यों कहा है. 
चहल नहीं हुआ रिटेन 
अगर आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया. दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आते हैं जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया. वहीं 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को चुना. इस लिस्ट में कहीं भी चहल का नाम नहीं था. आरसीबी के फैंस इस बात से बेहद नाराज नजर आए क्योंकि चहल लगातार कई साल से आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे. 
शानदार फॉर्म में थे चहल 
भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. भारतीय पिचों पर इस गेंदबाज ने कहर मचा दिया था. आईपीएल 2021 में चहल ने आरसीबी के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. 
 ब्रैड हॉग ने दिया बड़ा बयान 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,’आरसीबी ने मैक्सवेल को रिटेन करके अच्छा फैसला किया है. मुझे नहीं लगता है चहल आरसीबी के साथ रहना चाहते थे, वह नीलामी में ज्यादा पैसे की तलाश में थे और मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन उन पर बड़ी बोली लग सकती है.’
टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर 
बता दें कि युजवेंद्र चहल के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी ड्ऱॉप कर दिया गया था. चहल उस समय भारत के सबसे कामयाब टी20 गेंदबाज थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें अजीब सी वजह बताकर टीम से बाहर कर दिया. हालांकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए आलोचकों को करार जवाब दिया.  
 



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top