Sports

बोरिया मजूमदार को बैन होने से बचा सकते थे ऋद्धिमान साहा, लेकिन पत्रकार की ये चूक पड़ गई भारी| Hindi News



Boria Majumdar Banned: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर 2 साल का बैन लगा दिया है. बता दें कि ऋद्धिमान साहा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर बोरिया मजूमदार ने उनसे इस मामले पर बात करनी चाही थी, लेकिन ऋद्धिमान साहा के मना करने पर बोरिया मजूमदार भड़क गए थे और कभी इंटरव्यू न करने की धमकी दी थी. ऋद्धिमान साहा ने जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था.
बोरिया को बैन होने से बचा सकते थे ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) को बैन होने से बचा सकते थे, लेकिन पत्रकार की एक चूक ने सब खराब कर दिया. ऋद्धिमान साहा (BCCI) ने दो महीने पहले जब इस मामले पर खुलासा किया था तो उन्होंने कहा था कि मैं पत्रकार की पहचान उजागर नहीं करना चाहता.

पत्रकार की ये चूक पड़ गई भारी
ZEE News को दिए Exclusive इंटरव्यू में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा था, ‘मैं पत्रकार की पहचान उजागर नहीं करना चाहता, क्योंकि ये मेरी नैतिकता है और मैं सिद्धांतों से जीता हूं. मुझे हमेशा लगता है कि मुझे किसी को दूसरा मौका देना चाहिए, लेकिन ये भी सच है कि उस पत्रकार ने न तो मुझसे संपर्क किया है और न ही उन्होंने माफी मांगी है.’ 
बोरिया मजूमदार के इस कदम ने मामले को और भी उलझा दिया
पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ऋद्धिमान साहा से माफी तो नहीं मांगी, लेकिन उल्टे उन्हीं पर ही आरोप लगा दिए. बोरिया मजूमदार के इस कदम से मामले को और भी उलझा दिया. बोरिया मजूमदार ने ट्विटर पर Video जारी करते हुए कहा था कि ऋद्धिमान साहा ने जो स्क्रीन शॉट ट्विटर पर डाले थे. वह ठीक नहीं थे, उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने साहा के स्क्रीनशॉट में खामियां गिनाते हुए बताया कि वह साहा का इंटरव्यू लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया. वह साहा पर मानहानि का दावा ठोकेंगे.  
There are always two sides to a story. @Wriddhipops has doctored, tampered screenshots of my WhatsApp chats which have damaged my reputation and credibility. I have requested the @BCCI for a fair hearing. My lawyers are serving @Wriddhipops a defamation notice. Let truth prevail. pic.twitter.com/XBsiFVpskl
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) March 5, 2022
‘पत्रकारिता की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं’
ऋद्धिमान साहा ने कहा था, ‘मैं पत्रकार के मैसेज से आहत हूं. मैंने न तो कभी किसी पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया है और न ही उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है, लेकिन ये मैसेज गैरजरूरी था. मैं उसे बेनकाब करना चाहता था, ताकि लोगों को पता चले कि पत्रकारिता की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं.’
बोरिया मजूमदार ने दी थी ये धमकी 
बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर बोरिया मजूमदार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहे थे.  साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. यह अच्छा होगा. उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके. तुमने कॉल नहीं किया. मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा.’   
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
बोरिया मजूमदार पर लगे कड़े प्रतिबंध
BCCI के आदेश के मुताबिक, बोरिया मजूमदार अगले 2 साल तक किसी भी खिलाड़ी से संपर्क नहीं रख पाएंगे. बोरिया मजूमदार का बीसीसीआई से जुड़े किसी भी क्रिकेट संघ या क्लब से कोई संबंध नहीं रहेगा. बता दें कि BCCI ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसके बाद साहा ने कमेटी के सामने पेश होकर पत्रकार का नाम बताया और पूरे मामले को समझाया. इसी बीच बोरिया मजूमदार ने भी अपनी सफाई पेश की थी और सभी आरोपों को नकारा था. हालांकि, जांच में बोरिया मजूमदार को दोषी पाया गया और BCCI ने बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगा दिया है.




Source link

You Missed

Srinagar Diary | Apologise for ’16 killings, Omar tells Mehbooba
Top StoriesNov 10, 2025

श्रीनगर डायरी | ओमार ने मेहबूबा से कहा, 16 हत्याओं के लिए माफी मांगें

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती को 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता…

RJD rebel sets up a battle of three women in land of Sita
Top StoriesNov 10, 2025

राजद का विद्रोही सीता के देश में तीन महिलाओं के बीच एक युद्ध की स्थापना करता है

सीतामढ़ी: बिहार की महिला शक्ति विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान एक जीवंत विषय रही है, लेकिन सीतामढ़ी जिले…

Why Does Kim Kardashian Want to Be a Lawyer? Here’s Her Inspiration – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

किम कार्दशियन क्यों बनना चाहती हैं एक वकील? यहाँ उनकी प्रेरणा है – हॉलीवुड लाइफ

किम कार्डशियन का कानूनी करियर: एक पूरी कहानी किम कार्डशियन दुनिया की सबसे शक्तिशाली फैशन और मीडिया मैग्नेट्स…

Scroll to Top