Sports

Bollywood में इस एक्ट्रेस संग धमाल मचाएंगे रोहित शर्मा, सामने आया मूवी का पहला लुक| Hindi News



Rohit Sharma Movie: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों ही फॉर्मेट में खतरनाक बैटिंग के लिए फेमस हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित शर्मा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. अब क्रिकेट के मैदान के बाहर भी रोहित झंडे गांड़ते हुए नजर आएंगे. वह एक मूवी में नजर आने वाले हैं. इसका पहला लुक जारी कर दिया गया है. 
इस मूवी में नजर आएंगे Rohit Sharma 
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट की पिच के बाद बहुत जल्द फिल्म में नजर आएंगे. दरअसल, इसकी सूचना खुद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस फिल्म का नाम ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ है. इसके कैप्शन में रोहित शर्मा ने लिखा है कि नर्वस महसूस कर रहा हूं, एक तरह का डेब्यू है. इस फिल्म का प्रोडक्शन ओशिम करने जा रहा है. वहीं रोहित इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा.

रोहित शर्मा के साथ दिखेंगी Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पुष्पा मूवी में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था. रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं. हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ का पोस्टर शेयर किया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहित शर्मा मूवी में रश्मिका मंदाना के हीरो तो नहीं बनने वाले हैं? 

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने चार शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 45 टेस्ट मैचों में 3137 रन, 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. वहीं, 134 टी20 मैचों में 3520 रन बनाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top