Uttar Pradesh

Bollywood actor faizan kidwai campaigning for his father haji fareed mahfooz kidwai in up election 2022 akhilesh yadav nodark



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सपा के कद्दावर नेता और अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे हाजी फरीद महफूज किदवई (Haji Fareed Mahfooz Kidwai) के बेटे फैजान किदवई (Faizan Kidwai) अब अपने पिता के लिए राजनीतिक जमीन तराश रहे हैं. यही नहीं, वह अपने फिल्मी करियर को छोड़कर पिता को यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) में जीत दिलाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. वह कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल विधानसभा चुनाव में पिता की उनके क्षेत्र में फिजा बनाने के लिए वह घर-घर जाकर लोगों से मिल भी रहे हैं और उनके हर संकट को दूर कराने का वादा भी कर रहे हैं.
इसके अलावा पूर्व मंत्री के बेटे इन दिनों मंदिरों में माथा टेक रहे हैं. इसके साथ फैजान हिन्दू-मुस्लिम नहीं बल्कि विकास की राजनीति पर जोर दे रहे हैं. साथ ही लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि उनकी हर मुसीबत में वह साथ खड़े रहेंगे.
पिता की जीत के लिए बेटे ने झोंकी ताकत दरअसल हम बात कर रहे हैं बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा सीट की, जहां से अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता फरीद महफूज किदवई अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि उनके बेटे फैजान किदवई इन दिनों अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं. उन्होंने बाराबंकी जिले में राजनीतिक सफर कई दशक पहले शुरू किया था और कई बार विधायक रहने के बाद अखिलेश यादव सरकार में मंत्री भी रहे. हालांकि मोदी लहर में वह बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा चुनाव 2017 में हार गए थे. वहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने फरीद महफूज किदवई की सीट बदलकर रामनगर कर दी है, जहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के शरद कुमार अवस्थी से है.
जानें कैसा रहा है फरीद महफूज किदवाईसियासी खेल में शिखर तक पहुंचने के बाद अब फरीद महफूज किदवई की राजनीतिक विरासत को उनके पुत्र फैजान ने आगे बढ़ाने का मन बनाया है. वह कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं, लेकिन अपने फिल्मी करियर को छोड़कर वह इन दिनों अपने पिता के चुनाव प्रचार में दिन-रात एक किये हुए हैं. क्षेत्र का कोई भी गांव और गांव का कोई भी घर ऐसा नहीं जहां वह पहुंच न रहे हों. सभी को वह अखिलेश यादव सरकार के विकास बता रहे हैं और पिता के विधायक बनने पर उनकी सभी परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिला रहे हैं.
इस कारण मैदान में उतरे फैजान किदवईवहीं, पूर्व मंत्री के बेटे फैजान किदवई ने बताया कि वह इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर पिता को चुनाव में जीत दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उनका कहना है कि जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है और इस बार प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर चुनावी माहौल बना रहे हैं. फैजान अब तक कयामत, कशिश और सावधान इंडिया जैसे कई शो में आ चुके हैं. वहीं, फरीद ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पारिजात का वृक्ष है, तो वहीं पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर भी है. यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार लखनऊ जरूरी भेजेगी.

आपके शहर से (बाराबंकी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Barabanki News, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

Amit Shah to BJP workers
Top StoriesSep 18, 2025

Amit Shah to BJP workers

DEHRI-ON-SONE: Union Home Minister Amit Shah on Thursday asked BJP workers in Bihar to expose the INDIA bloc’s…

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top