Uttar Pradesh

Board Exam Tips : रटें नहीं… ऐसे करें रसायन विज्ञान की तैयारी, एग्जाम में मिलेंगे पूरे अंक



रजनीश यादव/ प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट अनाउंस कर दी है. विभाग के अनुसार, आगामी 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. बोर्ड एग्जाम में अब 65 दिन से कम समय बचा है. ऐसे में छात्रों को अच्छे मार्क्स की टेंशन लगी रहती है. छात्र सोचते रहते हैं कि अच्छे से अच्छे नंबर कैसे लाया जा सकता है और वह इसी टेंशन में ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं.

वैसे तो हर बोर्ड ने अपना टाइम टेबल भी जारी कर दिया है और छात्रों की तैयारी भी चरम पर होगी. लेकिन आप घबराइए मत अगर आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो बस कुछ टिप्स हैं जिन्हें अगर आपने फॉलो कर लिया तो अच्छे नंबर आने से कोई नहीं रोक सकता. अगर आपके मन में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कोई डर है तो इन टिप्स से उसे काबू में कर सकते हैं. इससे आप यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स आसानी से हासिल कर लेंगे.

इन टिप्स को करें प्रयोगयूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में एक भय सा माहौल रहता है. खासकर रसायन विज्ञान छात्रों को परीक्षा में खूब उलझाता है. अगर आपका भी बोर्ड एग्जाम है तो रसायन विज्ञान विषय को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. इस विषय से डर खत्म करने के लिए जीआईसी प्रयागराज के प्रवक्ता जोगिंदर यादव ने बच्चों को कुछ खास टिप्स दिए हैं. जिससे आप भी बेहतर नंबर पा सकते हैं.

उत्तर में अनावश्यक चीजों को ना करें शामिलजीआईसी प्रवक्ता जोगिंदर यादव बताते हैं कि रसायन विज्ञान अन्य विषयों से थोड़ा अलग होता है. इसमें बच्चों को डाउट अधिक होते हैं. जब तक बच्चा डाउट को अच्छे से क्लियर नहीं करेगा तब तक वह रटने को ही अपना आधार बनाएगा. सबसे पहले बच्चों को अपने डाउट को क्लियर करते हुए कंट्रोवर्सी को भी क्लियर करना चाहिए. अच्छे अंक पाने के लिए केमिस्ट्री विषय को लिखकर पढ़ना चाहिए जो भी रिएक्शन हो उसके रीजेंट और टेंपरेचर को भी ध्यान में रखना चाहिए. जिससे कॉपी चेक करने वाले देखते हैं और उसे प्रश्न में छात्रों को बेहतर नंबर देते हैं. वही जब वह प्रश्नों का उत्तर लिखिए तो उत्तर में अनावश्यक चीजों को शामिल बिल्कुल भी ना करें.

पिछले 5 साल के पेपर करें हलजोगिंदर यादव बताते हैं कि कम से कम पिछले 5 सालों के पेपर को हल जरूर करना चाहिए .ये जरूरी नहीं की पिछले 5 या 10 सालों के पेपर में से कोई प्रश्न पूछा जाए लेकिन एक तो छात्रों की लिखने की स्पीड बढ़ जाती है और दूसरा उस प्रश्न पर आधारित कोई दूसरा प्रश्न एग्जाम में आए तो छात्रों को उत्तर देना आसान हो जाता है.

इन बातों पर करें फोकसजोगिंदर यादव बताते हैं कि रसायन विज्ञान प्रयोगात्मक विषय के साथ ही सामान्य विज्ञान से थोड़ा अलग होता है. इसमें छात्रों को हर टॉपिक में न्यूमेरिकल के साथ ही एक विशेष कॉन्सेप्ट की तैयारी करनी पड़ती है. उसको समझाना पड़ता है अगर छात्र को बेहतर अंक हासिल करना है तो वह सभी पढ़ाई के टॉपिक और न्यूमेरिकल का एक शॉर्ट नोट्स तैयार कर ले, जिसे प्रतिदिन रिवीजन करें और लघु उत्तरी और दीर्घ उत्तरी प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें.

इन बातों का रखें विशेष ध्यानरसायन विज्ञान में आवर्त सारणी के तत्व एवं उनके परमाणु भार व प्रमाण क्रमांक भी याद कर लें.सारांश और नोट्स बनाकर याद करने से रिवीजन करना बेहद आसान हो जाता है.
.Tags: Allahabad news, Education, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 11:26 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
Top StoriesSep 18, 2025

केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों को रेबीज के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली: भारत में रेबीज एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, जो मुख्य रूप से कुत्ते…

Scroll to Top