Uttar Pradesh

Board Exam Tips: केमिस्ट्री में लाने हैं अच्छे नंबर…तो अपना लें ये टिप्स! एक्सपर्ट ने दी सलाह



सौरभ वर्मा/रायबरेली: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट अनाउंस कर दी है. विभाग के अनुसार, आगामी 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने सभी पेपर में बेहतर से बेहतर अंक लाने का प्रयास करते हैं. इसके लिए वह अपनी पढ़ाई का समय भी बढ़ा देते हैं. इससे सीधा मतलब होता है कि छात्र परीक्षा को लेकर दबाव में आ जाते हैं.

खासकर रसायन विज्ञान के पेपर में छात्र के ऊपर दबाव न बने इसके लिए एसबीवीपी इंटर कॉलेज शिवगढ़ रायबरेली के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राम सजीवन पटेल छात्रों को कुछ खास टिप्स दिए हैं, जिससे कि वह रसायन विज्ञान के पेपर में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.

एसबीवीपी इंटर कॉलेज शिवगढ़ रायबरेली केरसायन विज्ञान के प्रवक्ता राम सजीवन पटेल बताते हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र केमिस्ट्री सब्जेक्ट यानी की रसायन विज्ञान को लेकर बिल्कुल भी चिंता ना करें. वह रासायनिक समीकरणों और उनकी क्रियाविधियों को लिख लिख कर अभ्यास करें. साथ ही आवर्त सारणी को पूरी तरह तैयार कर लें, जो आपको बेहतर अंक लाने में सहायक होगी.

इन प्रश्नों पर करें फोकसराम सजीवन पटेल बताते हैं कि रसायन विज्ञान प्रयोगात्मक विषय के साथ ही सामान्य विज्ञान से थोड़ा अलग होता है. इसमें छात्रों को हर टॉपिक में न्यूमेरिकल के साथ ही एक विशेष कॉन्सेप्ट की तैयारी करनी पड़ती है. उसको समझाना पड़ता है अगर छात्र को बेहतर अंक हासिल करना है तो वह सभी पढ़ाई के टॉपिक और न्यूमेरिकल का एक शॉर्ट नोट्स तैयार कर ले, जिसे प्रतिदिन रिवीजन करें और लघु उत्तरी और दीर्घ उत्तरी प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें.

इन बातों का रखें विशेष ध्यानरसायन विज्ञान में आवर्त सारणी के तत्व एवं उनके परमाणु भार व प्रमाण क्रमांक भी याद कर लें.सारांश और नोट्स बनाकर याद करने से रिवीजन करना बेहद आसान हो जाता है.
.Tags: Board exams, Local18, Raebareilly News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, 60 की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

Last Updated:October 19, 2025, 16:16 ISTAmethi News: अमेठी के पठानपुर गांव में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 19, 2025

जंगल, पहाड़ और 100KM की हाई स्पीड…, दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ 2 घंटे में, एलिवेटेड हाईवे ने बदल दी तस्वीर

दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और आरामदायक होने जा रहा है!…

Scroll to Top