Uttar Pradesh

Board Exam 2024 : बोर्ड परीक्षा की कैसे करें तैयारी? फॉलो करें ये आसान टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता



विकाश कुमार/ चित्रकूट: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च 2024 तक जारी रहेंगी. बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में 1 महीने से थोड़ा ज्यादा समय बाकी है. इसी के साथ 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की घबराहट भी बढ़ गई है. बेहतरीन करियर बनाने के लिए बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स लाना जरूरी होता है क्योंकि विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश से लेकर करियर की तमाम परीक्षाओं में बोर्ड परीक्षा के अंक देखे जाते हैं. ऐसे में अगर आपने सालभर पढ़ाई नहीं की है और इस एक महीने में आप पढ़कर परीक्षा पास करना चाहते है तो आप को इन आसान टिप्स को अपनाना होगा.

चित्रकूट के लल्ला सर कोचिंग सेंटर के टीचर लल्ला सर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सैंपल और पूर्व के वर्षों के पेपर बड़ी मदद करते हैं. इनको हल करने से आपको अंदाजा हो जाता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के सैंपल पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर आसानी से बाजार में मिल जाएंगे. सबसे सरल तरीका है की आप को एक से दो साल पहले के मॉडल पेपर (अनस्लॉव पेपर) के कम से कम 14 प्रश्न पत्र हल करने होंगे. अगर यह प्रश्न पत्र आप हल कर ले जाते हैं तो निश्चित तौर पर आपको इस परीक्षा में सफलता मिल जाएगी.

तनाव से रहें दूरलल्ला सर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी तनाव न लें. पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे गैप लें. हल्का और सुपाच्य भोजन करें।. कम से कम 6 घंटे की नींद अवश्य लें. लगातार एक ही विषय को पढ़ने के बजाए शिड्यूल बनाकर विषय बदलकर पढ़ाई करें,तनाव होने पर परिजनों या दोस्तों से बात करें.

इन बातों का रखें खास ध्यान⦁ टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करें.⦁ सैंपल पेपर और प्रैक्टिस सेट की मदद से अभ्यास करें.⦁ कठिन विषय पर ज्यादा समय लगाए.⦁ नया टॉपिक पढने से बचें⦁ जवाब रटने से बचें. टॉपिक को समझें.⦁ मेज पर केवल एक टेक्स्ट बुक, उससे जुड़ी कॉपी, पेन और नोटबुक रखें.⦁ सोशल मीडिया से दूर रहें.
.Tags: Chitrakoot News, Education, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 21:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
Top StoriesSep 18, 2025

केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों को रेबीज के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली: भारत में रेबीज एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, जो मुख्य रूप से कुत्ते…

Scroll to Top