Uttar Pradesh

बनारस पहुंचे PM मोदी, शुरू किया 28 KM लंबा रोड शो, उमड़ा भीषण जनसैलाब, लोगों ने बरसाए फूल-माला



वाराणसी (यूपी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी के दौरे पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का काशी में आने पर स्वागत किया. 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की काशी की यह 45वां दौरा है.

वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने बाबतपुर से डिरेका (Banaras Locomotive Works-BLW) तक रोड शो किया. 28 किलोमीटर लंबे रोड शो में भीषण जनसैलाब उमड़ा था. लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हुए उनपर फूल और माला बरसाए.

सिलीगुड़ी: ‘कांग्रेस ने शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, गुमराह किया और भाग गई’ PM मोदी

शनिवार, 9 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों का दौरा किया. पीएम मोदी पहले अरुणाचल, असम, पश्चिम बंगाल को उत्तर-पूर्वी जिला सिलीगुड़ी और अब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी काशी को बड़ी सौगात दे सकते हैं.

पीएम मोदी रविवार की सुबह समाजवादी पार्टी की गढ़ आजमगढ़ की भी यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान सपा के मजबूत किले को लोकसभा चुनाव के लिए फतह करने का उनका टारगेट रहेगा. मालूम हो कि इस क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है, जबकि सालों से इस लोकसभा सीट सपा की ही कब्जा था, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीद्वार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बाजी मारी थी.
.Tags: Kashi Vishwanath Temple, PM Modi, PM Modi Varanasi VisitFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 19:48 IST



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top