अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. देश के पर्यटन मैप पर काशी छाई हुई है. यहां के खूबसूरत घाट और बाबा विश्वनाथ धाम से न सिर्फ काशी के इकोनॉमी को बूस्ट दिया है बल्कि इससे बीएचयू के स्टूडेंट्स की किमस्त भी चमक रही है. काशी के घाटों से बीएचयू के स्टूडेंट्स अच्छी खासी कमाई कर पा रहे हैं. दरसअल बीएचयू के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स हर दिन घाटों की खूबसूरत पेंटिंग तैयार को तैयार करते हैं.

बता दें कि अपनी इन पेंटिंग को फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रदर्शनी लगाकर बेचते हैं. इन खूबसूरत पेंटिंग्स को मेट्रो शहर से आने वाले पर्यटकों के साथ यहां घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी काफी पसंद करते हैं. इसी वजह से इसकी खूब बिक्री होती है.

घाट वाली पेंटिंग्स बनीं सबकी पहली पसंदबीएचयू स्टूडेंट समीर कुमार ने बताया कि घाटों और काशी विश्वनाथ धाम की थीम पर बनी पेंटिंग्स सबसे ज्यादा पर्यटकों को पसन्द आती हैं. हर दिन यहां आने वाले पर्यटक यादगार के तौर पर इन पेंटिंग्स को खरीदते हैं और अपने घरों की दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ले जाते हैं.

डिमांड पर भी करते हैं तैयारबता दें कि बीएचयू के स्टूडेंट्स अलग अलग साइज में इन पेंटिंग्स को तैयार करते हैं. इसके अलावा कभी कभी विदेशी पर्यटकों की डिमांड पर भी पेंटिंग्स तैयार की जाती हैं. इन पेंटिंग्स की कीमत 150 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक है. इससे बीएचयू के स्टूडेंट्स को अच्छी कमाई हो रही है.
.Tags: BHU, Kashi Vishwanath Dham, Kashi Vishwanath Temple, Painting, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 17:41 IST



Source link