Uttar Pradesh

बन ठन कर कुत्ते को खिलाने आई महिला, कर रखा था इतना मेकअप, तभी डॉग की गंदी हरकत, देखकर आएगी हंसी!



कई ऐसे लोग हैं, जो बेजुबान जानवरों का खयाल रखते हैं. ऐसे लोग रोजाना सड़कों पर गाय से लेकर कुत्तों तक को खाना खिलाते हैं. घायल होने पर उनका उपचार कराते हैं. लेकिन ऐसे में कई बार अजीबोगरीब हादसे का शिकार होना पड़ जाता है. कभी कोई गाय उठाकर पटक देती है, तो कभी कोई कुत्ता काटने लगता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें कुत्ते ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख आपको हंसी आएगी.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को झांजी भाई नाम के यूजर ने शेयर किया है. लाल चुन्नी और सफेद सूट पहनी एक महिला खूब मेकअप लगाई हुई है. वो कुत्तों को कुछ खाना दे रही है. शायद वो अपने इस नेक काम को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हो, इसलिए उसके साथ मौजूद व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है. लेकिन कुत्ते ने खाने पर ध्यान देने की जगह गंदी हरकत करने पर अमादा हो गया. वह महिला के ऊपर ही सू-सू करने लगता है. कुत्ते के इस हरकत को देख महिला भागने लगती है. इसी बीच वह पत्थर से टकराकर लड़खड़ा जाती है और गिरते-गिरते बचती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस पर 40 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है. इतना ही नहीं, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है तो 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.

कुछ लोग महिला के नेक काम की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग कुत्ते की हरकत पर मजाक बना रहे हैं. कई ऐसे अभद्र कमेंट्स भी हैं, जिन्हें पढ़कर आपको बुरा लगेगा. एक यूजर ने लिखा है कि बिना वीडियो बनाए खाना भी नहीं देते हैं. ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसी को कहा जाता है, जिस थाली में खाना, उसी में छेद करना. वहीं, एक ने लिखा है कि कुत्ता अपना क्षेत्र निर्धारण कर रहा है. इसके अलावा एक यूजर ने भरपूर ज्ञान उड़ेला है. उसने लिखा है कि कुत्ते को प्यार करो, इंसान की तरह मासूम होता है. जितनी अक्ल इंसान में होती है, उतनी कुत्ते में नहीं. हालांकि, इस वीडियो पर इस तरह के कमेंट का क्या मतलब है, समझ से परे है.

क्यों गाड़ियों पर सूसू करते हैं कुत्ते?इस वीडियो में कुत्ते को महिला के ऊपर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन ज्यादातर कुत्ते गाड़ियों या खंभों पर ऐसी हरकत करते हैं. क्या आप इसकी वजह जानते हैं? जानकार बताते हैं कि खंभे या टायर पर पेशाब करके कुत्ते अपनी टेरिटरी मार्क करते हैं. ये उनका अपने दूसरे कम्पेनियन से संपर्क करने का तरीका है. वहीं, दूसरे कुत्ते भी वहां पहुंचकर अपना टेरिटरी मार्क कर देते हैं. ऐसे में कई बार उनका आमना-सामना भी हो जाता है. इसी वजह से कई बार गाड़ियों के पीछे कुत्ते भागते हैं. उन्हें लगता है कि कोई दूसरा कुत्ता अपना टेरिटरी फैला रहा है.
.Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Weird newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 11:35 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: उत्तर प्रदेश में पुलिस का एक्शन जारी, अमरोहा-बाराबंकी में मुठभेड़, कई अपराधी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है. इस…

Scroll to Top