बन-ठन कर कार से घूम रहे थे 4 युवक, पीछे-पीछे आने लगी पुलिस, 10 मिनट में खत्म किया भौकाल

admin

यूएस फेड मीटिंग और एफआईआई का रुख तय करेगा शेयर बाजार की चाल

Last Updated:May 04, 2025, 10:39 ISTUnnao News: उन्नाव के आसीवन थाना इलाके के कुल्हा पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगाने लगा. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया.
पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया.
उन्नावः आजकल युवा ठाट बाट से रहना पसंद करते हैं. महंगे कपड़े, लग्जरी कार में घूमना और शहर भर में भौकाल बनाना आम बात हो गई है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी चार युवक बन-ठन कर रात को कार से घूम रहे थे. रास्ते में चेकिंग चल रही थी, लेकिन उन्होंने गाड़ी रोकने की बजाए सीधे निकाल दी. पुलिस टीम भी उनके पीछे-पीछे जाने लगी, तो कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी. बस 10 मिनट में ही सिपाहियों ने सारा भौकाल खत्म कर डाला.

देर रात आसीवन थाना इलाके के कुल्हा पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगाने लगा. पुलिस ने जब पीछा किया तो कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली 2 आरोपियों के पैर में लगी. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों शुभम और चंदन को पकड़ा. वहीं, घायलों को सीएचसी मियागंज में भर्ती करवाया गया. आरोपियों के दोनों अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपियों में तनवीर और अतुल को भी पकड़ा है.

पुलिस से बचकर भाग रहे थे बदमाशआरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 2 दिन पहले संडीला चकलवंशी पर लूट की घटना में शामिल होना बताया. फिलहाल पुलिस इसका नेटवर्क खंगालने में जुटी है. उन्नाव पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है. उन्नाव एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर देर रात चेकिंग चल रही थी, तभी आसीवन थाना क्षेत्र में देर रात कुल्हा पुलिया के पास आसीवन पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी कार सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को पीछा आते देख गाड़ी सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

2 दिन पहले की थी लूटपुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दोनों बदमाशों और उसके 2 अन्य साथियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो 2 दिन पहले असरेंदा पौधशाला के पास हुई लूट की घटना का खुलासा हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया है. पुलिस ने दोनों अन्य लुटेरों तनवीर और अतुल को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने चारों लुटेरों चन्दन, शुभम, तनवीर और अतुल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक औरास और तीन माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

पूछताछ जारीपुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है. एक लूटी गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है. आरोपियों के पास से 2 असलहे, कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए हैं. फिलहाल अब पुलिस आरोपियों के अपराधिक कुंडली के साथ ही अन्य साथियों की तलाश कर रही है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हुए हैं और उसके 2 साथी अरेस्ट किए गए हैं, आरोपियों की निशानदेही पर 2 दिन पहले बाइक और मोबाइल लूट की घटना की गई थी, आगे की जांच की जा रही है.
Location :Unnao,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबन-ठन कर कार से घूम रहे थे 4 युवक, पीछे-पीछे आने लगी पुलिस

Source link