हाइलाइट्सअतीक अहमद के खास गुड्डू मुस्लिम के करीब पहुंची यूपी एसटीएफनेपाल भागने का प्लान बना रहा था गुड्डू मुस्लिममेरठ तक था असद के साथ, फिर किया अपना प्लान चेंजप्रयागराज. माफिया से पॉलिटिशियन बने अतीक अहमद (atiq ahmed) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से ठीक पहले अशरफ ने कहा था, ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम..’. अशरफ ने बस इतना ही कहा था कि उस पर गोली चल गई. अब कयास लगाए जा रहा है कि अशरफ अगर अपनी बात पूरी कर लेता तो कई मामलों के राज खुल सकते थे. माना जाता है कि माफिया अतीक अहमद के गैंग के जितने भी मेंबर थे उनमें से सबसे चलाक और होशियार गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू ‘बम बमबाज’ था.

गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद और अशरफ के बाद गैंग का ऐसा सदस्य था जिसे भारत और नेपाल के गैंगस्टर और बदमाश भी जानते थे. वो अक्सर सभी के कांटेक्ट में रहता था.

अतीक के बेटे असद के साथ भी था गुड्डूबताया जा रहा है कि मेरठ तक गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ था. लेकिन गुड्डू मुस्लिम यह समझ गया था कि अगर वह असद के साथ रहेगा तो जल्द ही वह यूपीSTF के गिरफ्त में आ जाएगा. यही वजह है कि अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक से 50 हजार रुपये लेने के बाद उसने रास्ता बदल दिया. इसके बाद शूटर गुलाम मेरठ से असद के साथ रहने लगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

गुड्डू मुस्लिम के करीब पहुंची एसटीएफबताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम के बेहद करीब पहुंच गई है. उसे जल्द पकड़ा जा सकता है. कहा जा रहा है कि मेरठ से गुड्डू मुस्लिम दिल्ली एनसीआर के कई ठिकानों पर छिपा रहा. इसके बाद उसने महाराष्ट्र के नासिक, पुणे समेत कई लोकेशन में पनाह ली. साउथ के कई लोगों से गुड्डू मुस्लिम के संबंध काफी अच्छे बताए जाते हैं, तो लिहाजा जो जानकारी है उसके मुताबिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भी गुड्डू मुस्लिम छिप सकता है.

ये भी पढ़ें: मौत से ठीक पहले अशरफ ने कहा- ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…’, उनके आखिरी शब्द में छुपे हैं गहरे राज़…

फिलहाल यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम के बेहद करीब पहुंच चुकी है. उसकी सहायता करने वाले उसके कई करीबी यूपी एसटीएफ के रडार पर हैं. यूपी एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम नेपाल भागने के फिराक में भी था, लेकिन इंडो नेपाल बॉर्डर पर यूपी एसटीएफ की सख्ती की वजह से गुड्डू मुस्लिम ने अपना प्लान चेंज कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq Ahmed, Atiq ahmed dead, UP newsFIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 18:41 IST



Source link