Last Updated:May 21, 2025, 08:01 ISTVaranasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के नीचे एक टनल बनाने का काम जल्द शुरू होगा. यह टनल 400 मीटर से ज्यादा लंबी होगी. साथ ही इसमें कुल 6 लेन होंगी.रनवे के नीचे से गुजरेगी टनल. (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्सरनवे के नीचे से गुजरेगी टनल.टनल की लंबाई होगी 400 मीटर.टनल बनेगी विस्फोटक प्रूफ.
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के बाबतपुर एयरपोर्ट पर रनवे के नीचे से सूबे की पहली गुजरने वाली टनल का निर्माण अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. यह टनल 450 मीटर लंब होगी. साथ ही इसमें 6 लेन भी होंगे. साथ ही यह ब्लास्ट प्रूफ भी होगी. इसकी डिजाइन इतनी मजबूत है कि 100 किलोग्राम विस्फोटक भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. साथ ही, यह टनल 500 टन वजन सहने की क्षमता रखती है, जो इसे सुरक्षा और इंजीनियरिंग के लिहाज से अत्यंत उन्नत बनाता है. इस परियोजना का सुरक्षा डिजाइन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने तैयार किया है, जो इसकी विश्वसनीयता को और बढ़ाता हैय
इस टनल के निर्माण से वाराणसी में यातायात व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. यह परियोजना न केवल हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेगी. इसके साथ ही, परियोजना के तहत 2.40 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बेहतर करेगी. यह सड़क और टनल मिलकर यातायात के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां रनवे के कारण सड़क मार्ग सीमित हैं.
इस परियोजना की शुरुआत वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए भी आवागमन को आसान बनाएगी, जो वाराणसी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र में अहम है. ब्लास्ट प्रूफ डिजाइन और उच्च भार सहने की क्षमता इस टनल को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त बनाएगा.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeuttar-pradeshबम का बाप भी नहीं कुछ कर पाएगा, इतनी मजबूत बनेगी टनल, रनवे के नीचे से गुजरेगी