Sports

BLUNDER by BCCI after Team Selection for west indies t20i Series No Place to Rahul Tripathi lethal batter | टीम सेलेक्शन में हुआ बड़ा ब्लंडर, BCCI ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी!



India vs West Indies T20, Team Selection : धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने इसके लिए बुधवार रात 15 खिलाड़ियों का चयन किया. भारत के एक तूफानी खिलाड़ी को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है जिसे फैंस अभी से मिस कर रहे हैं.
ऐसा है शेड्यूलभारत और वेस्टइंडीज की टीमें 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगी. इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. फिर 3 अगस्त से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. अगले दो टी20 मुकाबले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आयोजित होंगे. फिर 12 और 13 अगस्त को सीरीज के आखिरी दो टी20 मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे.
टीम चयन में ब्लंडर
दिग्गज अजीत अगरकर ने चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अपने कार्यकाल में पहली टीम का चयन किया. सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी. वहीं, उप-कप्तानी सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर रखा गया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज का हिस्सा था. 
NZ सीरीज में दिखाया था दम
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) हैं. महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल त्रिपाठी न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल जनवरी-फरवरी में खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 में अपने बल्ले का कमाल भी दिखाया. उस मैच में शुभमन गिल (124*) ने नाबाद शतक जड़ा था और राहुल त्रिपाठी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. त्रिपाठी 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. अब राहुल त्रिपाठी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा ही नहीं बनाया गया है. 
शानदार है करियर
त्रिपाठी के करियर की बात करें तो 32 साल के इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने अभी तक भारत के लिए 5 टी20 मैच ही खेले हैं. वह बल्ले से तूफानी प्रहार करने के लिए मशहूर हैं और आईपीएल में उन्होंने इसकी बानगी भी दिखाई है. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 53 मैचों में 7 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2796 रन जोड़े हैं. इसके अलावा ओवरऑल टी20 करियर में उन्होंने 143 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1782 रन बनाए हैं. वह आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. 



Source link

You Missed

SC rejects Varavara Rao’s petition seeking changes in his bail conditions
Top StoriesSep 20, 2025

भारत के उच्चतम न्यायालय ने वरवरा राव की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी।

अनंद ग्रोवर, राव के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील ने कहा कि कार्यकर्ता चार साल से जमानत पर…

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Scroll to Top