Health

blood sugar level can increase during wedding season control by tips | Wedding Season: शादियों के सीजन में बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, इन टिप्स से करें कंट्रोल



Blood Sugar Increase In Wedding Season: शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो चुका है. भारत में शादी एक ऐसा फंक्शन होता है, जो कई दिनों तक चलता है. मेंहदी, हल्दी, कॉकटेल पार्टी से शुरू होकर रिसेप्शन और उसके बाद भी छोटे-छोटे रीति-रिवाज होते ही रहते हैं. साथ ही इन शादियों में परोसे जाने वाले खानपान का भी अलग क्रेज होता है. मिठाइयों के बिना हमारे यहां कोई भी फंक्शन पूरा ही नहीं होता है. तरह-तरह की जायकेदार मिठाइयों को खाने से खुद को कोई रोक पाता है. ऐसे में जो डायबिटीज के पेशेंट्स हैं, उनके लिए थोड़ा खतरा हो सकता है. उन्हें इस माहौल में खुद की सेहत का खास ख्याल रखना होता है, वरना ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है. ऐसे में इन उपायों से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं…
1. डायबिटीज के अनुकूल चीजें खाएंशादी में अपनी आधी प्‍लेट को सलाद या बिना स्‍टार्च की स‍ब्‍जियों से भरे. एक चौथाई थाली में अनाज और स्‍टार्च रखें यानी रोटी. तली हुई चीजों के बजाए बेक्‍ड, रोस्‍टेड या स्टिर-फ्राइड चीजें लें. डेजर्ट के लिए फलों से बने या शुगर-फ्री ऑप्शन चुनें.
2. मेन फंक्शन के लिए तैयार रहेंशादी के दिन की शुरुआत एक्सरसाइज या योग से करें, जिससे आपका ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल रहे. इससे कैलोरीज खप सकती है और आपको भूख पर काबू पाने में मदद मिलती है. इवेंट में जाने से पहले कम कार्बोहाइड्रेट और ज्‍यादा फाइबर वाला स्‍नैक खाएं. इमरजेंसी के लिए अपने साथ नट्स या हेल्दी स्‍नैक रखें.
3. लिमिट में खाएं-पिएंअगर आप मिठाई या केक खाने के शौकीन है, और अपने मन को नहीं समझा पाते हैं, तो थोड़ी मात्रा में ही ऐसी चीजें खाएं. आप चाहें तो सीमित मात्रा में एल्‍कोहल भी ले सकते हैं और नियमित रूप से पानी पीकर अच्‍छी तरह से हाइड्रेटेड रह सकते हैं.
5. चलते-फिरते और टहलते रहेंअगर आप प्लानिंग से ज्‍यादा खा-पी लेते हैं, तो थोड़ी फिजिकल एक्टिविटी से काम बन जाएगा. डांस फ्लोर पर जाकर थिरक भी सकते हैं. इस समय सही ढंग से खाने-पीने के बावजूद सफर, मेहनत और अनियमित नींद के कारण आपका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे हो सकता है. लेकिन अपने डायबिटीज केयर प्‍लान को ध्‍यान में रखकर, मौज-मस्‍ती करते हुए सेहदतमंद रहा जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top