पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर कहते हैं. लाखों लोग हर साल पेट के कैंसर से अपनी जान गवां रहे हैं. अनहेल्दी डाइट, स्मोकिंग, मसालेदार भजोन, मोटापे की वजह से पेट में कैंसर हो सकता है. पेट में कैंसर होने पर ये लक्षण नजर आते हैं. इन संकेतों की पहचान कर पेट के कैंसर से बचा जा सकता है.
भूख ना लगना पेट में कैंसर होने पर भूख से जड़ी समस्या होने लगती है. भूख का बहुत कम लगना, भूख ना लगना पेट में कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है. अक्सर लोग भूख ना लगने की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं. इस संकेत को नजरअंदाज ना करें. अगर आपको कई दिनों से भूख ना लगने की समस्या है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
पेट में दर्द पेट में दर्द खासकर नाभि के ऊपर वाले हिस्से में दर्द होना, पेट फूल जाना पेट में कैसर का लक्षण हो सकता है.
सीने में जलन सीने में जलन, पेट में तेज जलन होना भी पेट में कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में पेट में जलन या फिर सीने में जलन को नजरअंदाज ना करें.
मल में खून आना मल त्याग करते समय खून आना भी पेट में कैंसर का लक्षण हो सकता है. मल त्याग के दौरान खून आने की समस्या को हल्के में ना लें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.