बल्लेबाजी में बेरहम… संस्कारों में नरम, 14 साल के वैभव ने धोनी के साथ ऐसा क्या किया कि पूरा देश कर रहा सलाम| Hindi News

admin

बल्लेबाजी में बेरहम... संस्कारों में नरम, 14 साल के वैभव ने धोनी के साथ ऐसा क्या किया कि पूरा देश कर रहा सलाम| Hindi News



Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हर दिन बेमिसाल होते नजर आए हैं. मैदान पर सूर्यवंशी जितने बेरहम हैं बाहर उतने ही नरम नजर आए. विस्फोटक बल्लेबाजी से वैभव ने पहले ही करोड़ों दिलों में जगह बना ली है. इसके बाद उन्होंने अपने संस्कार जिस तरह से दिखाए तो पूरा देश उन्हें सलाम ठोक रहा है. सीएसके के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन मैच के बाद कप्तान धोनी के आगे क्यूट वैभव ऐसे झुके कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. 
मैच के बाद छुए पैर
वैभव सूर्यवंशी के आगे मैच के दौरान तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी फीकी नजर आई. सूर्यवंशी की बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी देख धोनी भी दंग थे. धोनी के धुरंधर गेंदबाजों को दौड़ाकर पीटा. इस युवा खिलाड़ी ने महज 33 गेंद में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 57 रन की आतिशी पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया. मैच के बाद जब हैंड शेक का समय हुआ तो वैभव ने झुककर धोनी के पैर छुए. इस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया. 
वैभव ने काटा गदर
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने आते ही गदर काट दिया था. डेब्यू के बाद हर मैच में सूर्यवंशी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते दिखे. 14 साल के इस बल्लेबाज ने एक धुआंधार शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, ऐसे में वैभव को एक मैच में खेलने का मौका और मिलेगा. लेकिन वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान का सीना चौड़ा कर दिया है. 
(@mufaddal_vohra) May 20, 2025

ये भी पढ़ें… सूर्या-श्रेयस-रहाणे आइकन और म्हात्रे-रघुवंशी का एक्शन… IPL फाइनल के 24 घंटे बाद नए रोमांच का तड़का, नोट कर लें नया शेड्यूल
राजस्थान ने जीता मैच
सीएसके ने राजस्थान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 187 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. वैभव के 17 वर्षीय जिगरी आयुष म्हात्रे ने सीएसके की तरफ से 43 रन की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से वैभव से पहले जायसवाल ने भी जमकर सीएसके के गेंदबाजों की कुटाई की. संजू सैमसन ने 41 रन ठोके और राजस्थान ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. राजस्थान और सीएसके प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.



Source link