Sports

बल्ले से बरसेंगे रन या गेंदबाज उगलेंगे आग, हैदराबाद में ऐसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड



India vs England Hyderabad Test 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. 25 जनवरी से दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेंगी. एक तरफ इंग्लैंड की चुनौती होगी  भारतीय स्पिन अटैक तो वहीं, भारत के लिए भी इंग्लैंड का ‘बैजबॉल’ क्रिकेट खेलना एक बड़ी चुनौती पेश करने वाला है. आइए जानते हैं. हैदराबाद में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है. यहां कि पिच कैसा खेलेगी.
पहली बार हैदराबाद में होगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचबता दें कि दोनों टीमें हैदराबाद में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. भारत का इंग्लैंड से इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में आज तक सामना नहीं हुआ है. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, भारत ने इस मैदान पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 4 में भारत ने जीत दर्ज की है. एक भी मैच टीम इंडिया इस मैदान पर हारी नहीं है. आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में हुआ था, जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे घातक टीमों को भारत मात देने में सफल रहा है.
हाइएस्ट और लोएस्ट स्कोर  
इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 687 रन है, जो भारत ने ही 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया था. वहीं, सबसे कम स्कोर 127 रन है जो वेस्टइंडीज ने 2018 में बनाया था.  भारत का इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 367 रन है. आंकड़े साफ बयां कर रहे हैं कि भारत को इस मैदान पर हराना इंग्लैंड के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है.
पिच का कैसा है मिजाज?
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिच को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘पिच के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है. जब मैच शुरू होगा हम तब इसके बारे में पता करेंगे. मैंने जो देखा है उसमें यह पिच अच्छी दिख रही है. हालांकि, पिच से स्पिनरों को टर्न मिलेगा. कितनी जल्दी और कितनी तेजी इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं. खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा निश्चित रूप से गेंद को अधिक टर्न मिलेगा.’ बता दें कि इस पिच पर स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलती है. वहीं, बल्लेबाजों के लिए भी पिच बेहतरीन है.



Source link

You Missed

CJI on critical social media posts over his comments in temple case
Top StoriesSep 18, 2025

सीजेआई ने मंदिर मामले में अपने बयानों पर सोशल मीडिया पर किए गए महत्वपूर्ण पोस्टों पर प्रतिक्रिया दी

जब सीजीई ने खजुराहो में भगवान विष्णु की प्रतिमा के बारे में अपने कथित बयान के बारे में…

U.S. Embassy Revokes Visas of Executives Linked to Fentanyl Trafficking
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिकी दूतावास ने फेंटेनिल तस्करी से जुड़े कार्यकारी अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं।

अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने बताया कि इस निर्णय को अमेरिकी नागरिकता और प्रवास अधिनियम की धारा 221(आई), धारा…

Investment proposals worth over Rs 5 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में ५ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना संभव है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।…

Scroll to Top