Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के बाद से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने अंडर-19 वनडे मैच को टी20 बना दिया है. सूर्यवंशी की पारियां देखकर लगता है कि मानों वह 14 साल में ही टीम इंडिया में डेब्यू के लिए बीसीसीआई का दरवाजा पीट रहे हों. लगातार तीसरे मैच में उन्होंने इंग्लैंड को बुरी तरह धो दिया है. पिछले दो मैच में तबाही मचाने के बाद इस मुकाबले में वैभव भूखे शेर की तरह इंग्लैंड के युवाओं पर टूट पड़े.
भारत ने जीता था टॉस
भारत ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान थॉमस और ओपनर डॉकिंस के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. इन पारियों के दम पर इस टीम ने भारत के सामने 269 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन जब वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके लिए ये टारगेट बाएं हाथ का खेल लगा.
वैभव ने किया खिलवाड़
वैभव ने लगातार तीसरे मैच में अंग्रेजों को दौड़ाकर पीटा है. वैभव ने पहले मैच में महज 19 गेंद में 48 रन की तूफानी पारी खेली थी. जिसमें 5 छक्के और 3 चौके देखने को मिले थे. दूसरे मैच में भी तूफानी अंदाज में 43 रन ठोके. अब जब तीसरे मुकाबले में बारी आई तो भूखे शेर की तरह टूट पड़े. वैभव ने खड़े-खड़े 78 रन ठोक डाले यानि 9 छक्के और 6 चौके. उन्होंने महज 31 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड को बैकफुट पर खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG Day 1: राहुल-पंत का नहीं चला जादू… कप्तान गिल बने टीम इंडिया की ढाल, समेटने को तरसे मेजबान
भारत की बड़ी जीत
टीम इंडिया ने वैभव की पारी की बदौलत इस मुकाबले को 4 विकेट से जीता. वैभव के विकेट के बाद विहान मल्होत्रा ने 46 जबकि कनिष्क चौहान ने 43 रन की शानदार पारी खेली. अमरीश भी 31 रन पर नाबाद रहे और टीम को शानदार जीत दिलाई. यदि वैभव सूर्यवंशी इसी लय में नजर आए तो 14 साल की उम्र में डेब्यू कर नया इतिहास बना देंगे. निश्चित तौर पर इस इन फॉर्म बल्लेबाज को जल्द ही टीम इंडिया के लिए बुलावा आ सकता है.
प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ
Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

