Uttar Pradesh

बलिया में बड़ा एनकाउंटर! आयुष यादव हत्याकांड के चार बदमाश ढेर होने से बचे, पैर में लगी गोली

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

आगरा: सरकारी स्कूल में चोरी की असफल कोशिश

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के गांव कौलारा कलां स्थित राजकीय हाईस्कूल में चोरों ने सर्द रातों में स्कूल के गेट के ताले तोड़ने की कोशिश की. सुबह ग्रामीणों ने टूटे ताले देख शिक्षक और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर शिक्षक और थाना डौकी की पुलिस मौके पर पहुंचे. प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर थाना में दर्ज कराई. वारदात असफल रही, लेकिन चोरों के हौसले सर्द रातों में बुलंद नजर आए.

गाजियाबाद: रैपिड ट्रेन में आपत्तिजनक वीडियो मामला, कर्मचारी बर्खास्त

मोदीनगर और मुरादनगर के बीच चल रही रैपिड ट्रेन में छात्रा और युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में एनसीआरटीसी ने कड़ी कार्रवाई की है. जांच में सामने आया कि वीडियो एनसीआरटीसी के एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एनसीआरटीसी के पीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि ट्रेन के अंदर वीडियो बनाना और वायरल करना सुरक्षा और निजता के नियमों का उल्लंघन है. मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वायरल वीडियो 24 नवंबर का बताया जा रहा है.

आगरा न्यूज: कैबिनेट मंत्री के भाई का निधन

आगरा से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के भाई उमेश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उमेश कुमार खून का सैंपल देने के लिए खुद स्कूटर चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे थे. सैंपल देने के दौरान वह लाइन में खड़े थे, तभी अचानक उन्हें अटैक आया और वह वहीं गिर पड़े. अस्पताल स्टाफ ने तुरंत उन्हें इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उमेश कुमार की मौत की पुष्टि खुद कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने की है. अचानक हुई इस घटना से परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है.

बलिया जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास बांधे पर पुलिस ने आयुष यादव हत्याकांड में शामिल बदमाशों को घेर लिया. जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश भागते हुए गिरफ्तार किया गया और एक फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में घायल चारों बदमाशों में तीन पेशेवर शूटर भी शामिल हैं, जो वारदात के वक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. मौके से दो चार पहिया वाहन, एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है.

Jaunpur News: जौनपुर कफ सिरप मामला में बड़ी अपडेट, 22 दिसंबर को कोर्ट में पेश होगा भोला प्रसाद जायसवाल

जौनपुर के चर्चित कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस केस के आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल को 22 दिसंबर को जौनपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय में पेश किया जाएगा. पेशी के बाद जौनपुर पुलिस उसे कस्टडी रिमांड में लेने के लिए अदालत में आवेदन करेगी. औषधि विभाग, पुलिस और एसआईटी की संयुक्त जांच में करोड़ों रुपये के संदिग्ध कारोबार और फर्जी बिलिंग की परतें खुल रही हैं, जिससे मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है.

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 21, 2025

विंटर टिप्स: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान, तो इन हेल्दी टिप्स से ठंड की करें छुट्टी – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 21, 2025, 12:47 ISTबदलते मौसम के साथ लगातार सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ती जा रही…

Scroll to Top