Uttar Pradesh

ब्लड डोनेशन में महारथी डॉक्टर: 17 साल की उम्र से अब तक 78 बार दिया ब्लड, बचाई कई जिंदगियां



रजत भट्ट/गोरखपुर. ईश्वर के बाद अगर किसी व्यक्ति को जिंदगी कोई देता है तो वह डॉक्टर है. इसीलिए उसे धरती का भगवान कहा जाता है. डॉक्टरी पेशे में कई बार ऐसे पल आते हैंं जब जीनें की उम्मीद लोग छोड़ देते हैं, उस वक्त डॉक्टर मौत को मात देकर जिंदगी बचा लेता है. वहीं, गोरखपुर में एक ऐसे ही डॉक्टर मौजूद हैं जो ब्लड डोनेट करके कई जिंदगियों को बचा चुके हैं. साथ ही, अपने क्लीनिक से भी कई बच्चे और बुजुर्गों का मुफ्त इलाज करते हैं.

गोरखपुर के होम्योपैथिक डॉक्टर राम रतन बनर्जी की क्लीनिक गोरखपुर के बलदेव प्लाजा में स्थित है. डॉ. राम रतन बनर्जी ने बताया कि मैं सामाजिक कामों से ज्यादा जुड़ा रहता हूं. वे अपनी 17 साल की आयु से ही ब्लड डोनेट कर रहे हैं और यह कार्य उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता प्रदान करता है. डॉक्टर राम रतन बनर्जी का मानना है कि उनके ब्लड डोनेट करने से कई जिंदगियाँ बचती हैं और यह कार्य उन्हें संतोषप्रद अनुभव प्रदान करता है. उनके विचार के अनुसार, ब्लड डोनेट करने से इंसान विभिन्न बीमारियों से बच सकता है और स्वस्थ जीवन जी सकता है, इसलिए वह हर किसी को ब्लड डोनेट करने की प्रेरणा देते हैं.

आगे भी करते रहेंगे ब्लड डोनेटडॉ. राम रतन बनर्जी के अनुसार, उनका उद्देश्य ब्लड डोनेट करना है जिससे वे कई जिंदगियों को बचा सकें. वे मानते हैं कि जिंदगी उनके हाथों में नहीं है, लेकिन उनके डोनेशन से लोगों की मदद हो सकती है. उनकी क्लीनिक में आने वाले कई मरीजों और बच्चों का मुफ्त इलाज भी किया जाता है. उन्होंने लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है कि वे भी ब्लड डोनेट करें ताकि और भी लोगों की मदद की जा सके. वे मानते हैं कि ब्लड डोनेट करने से लोग स्वस्थ रह सकते हैं और उन्हें अपने आंतरिक स्वास्थ्य की जांच करने का भी अवसर मिलता है.

इन पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानितडॉ. राम रतन बनर्जी समाज में सजग रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें कई प्रमुख सम्मानों से नवाजा गया है. उन्होंने सामाजिक कार्यों में अपना सक्रिय योगदान दिया है, जिसके कारण उन्हें विभिन्न स्तरों पर सम्मानित किया गया है. उन्हें जिला अस्पताल के सीएमओ आशुतोष दुबे की ओर से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें पुलिस विभाग की और भी कई महत्वपूर्ण विभागों की और से कई पुरस्कारों से नवाजा गया है, जैसे कि चिकित्सा भूषण, चिकित्सा रत्न, कबीर रत्न, सम्मान हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड, गोल्ड बीमा, गोल्ड हनीमैन होमियो रत्न सम्मान, एशिया पेसिफिक गोल्ड स्टार अवॉर्ड, और गोरखपुर रत्न सम्मान आदि.
.Tags: Gorakhpur news, Latest hindi news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 23:48 IST



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Housing ministry unveils national programme to remediate dumpsites by Sep 2026
Top StoriesNov 9, 2025

वास्तु मंत्रालय ने सितंबर 2026 तक कूड़ेदानों को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का अनावरण किया है।

लक्ष्य शून्य डंपसाइट्स के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, केंद्र सरकार शहरों को विरासत के कूड़े की…

Rahul Gandhi alleges 'vote theft' cover-up through electoral roll revision
Top StoriesNov 9, 2025

राहुल गांधी ने चुनावी मतदाता सूची के पुनर्विचार के माध्यम से ‘मतदान चोरी’ को छिपाने का आरोप लगाया है

लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव आयोग और शासक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर…

Scroll to Top