डार्क कॉफी यानी ब्लैक कॉफी पीने के कई फायदे मिलते हैं. ब्लैक कॉफी स्वाद में कड़वी लगती है ऐसे में अधिकतर लोग दूध और चीनी वाली कॉफी पीना पसंद करते हैं. चीनी और दूध वाली कॉफी भले ही स्वाद में अच्छी लगती हैं लेकिन सेहत के लिए दूध और चीनी वाली कॉफी अच्छी नहीं मानी जाती है. आइए जानते हैं डार्क कॉफी पीने के फायदे.
एनर्जी ब्लैक कॉफी पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. अगर आपको थकान या फिर सुस्ती महूसस हो रही है तो आप ब्लैक कॉफी पी सकते हैं. डार्क कॉफी पीने से आप एनर्जेटिक और फ्रेश फील करेंगे.
वजन कम करने में मददगार अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आप डाइट में ब्लैक कॉफी को शामिल कर सकते हैं. ब्लैक कॉफी पीने से वजन तेजी से कम हो सकता है. दरअसल डार्क कॉफी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है जिससे शरीर की कैलोरी बर्न होती है. वहीं शरीर का एक्स्ट्रा फैट भी कम होता है.
बढ़ता है फोकस कॉफी में मौजूद कैफीन ब्रेन सेल्स को एक्टिव करने में मदद करते हैं. कॉफी पीने से मेमोरी और फोकस बढ़ती है. अगर ऑफिस में काम करने में सुस्ती महसूस होती है तो आप ब्लैक कॉफी पी सकते हैं. ब्लैक कॉफी पीने से स्ट्रेस भी कम हो सकता है वही मूड भी अच्छा रहता है.
डायबिटीज का रिस्क होता है कम ब्लैक कॉफी का सेवन करने से शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ती है जो कि ब्लड में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल रखते हैं. ब्लैक कॉफी पीने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल कम रह सकता है. रोजाना कॉफी पीने से डायबिटीज का रिस्क कम हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: बेहद फायदेमंद है रोजाना एक कप कॉफी की आदत, कैंसर के खतरे को करती है कम
Parliamentary panel calls for strict implementation of Land Acquisition Act in its entirety and true spirit
On Rehabilitation and resettlement, the Committee recommended that the Ministry strengthen the National Monitoring Committee structurally and functionally…

