बकरियों को खिलाएं ये खास आहार, खाते ही आएगी भीम जैसी ताकत, तेजी से बढ़ेगी हाइट
आजकल के आधुनिक दौर में इंसानों के लिए कई तरह के फूड और एनर्जी ड्रिंक आते हैं, लेकिन जब बात पशुओं की आती है तो हमें लगता है कि हमारे पास कुछ भी नहीं है। लेकिन यह सच नहीं है, हम अपने घर पर ही ऐसे सुपर फाइबर फूड तैयार कर सकते हैं जो बकरियों के लिए फायदेमंद होते हैं।
रायबरेली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि मिनरल्स मिक्सचर के नाम से एक सुपर फाइबर फूड है जिसे खाने से बकरी में भीम जैसी ताकत आ जाती है। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें 8 प्रकार के अनाज का इस्तेमाल किया जाता है, जो बकरी की तेजी से हाइट बढ़ाते हैं और इसके साथ बकरी के स्वास्थ्य में भी फायदेमंद होता है।
मिनरल्स मिक्सचर के फायदे
डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा के मुताबिक, मिनरल्स मिक्सचर के नाम से एक खास चारा तैयार होता है जिसमें 8 प्रकार के अनाज का इस्तेमाल होता है। जो बकरी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इससे बकरी के तंदुरुस्ती में बढ़ोतरी होती है, इसके साथ इसका दूध भी बढ़ता है। इसमें गेहूं का दारा, दाल टूटन, नमक, सरसों, खली समेत 8 प्रकार के चीजों का इस्तेमाल होता है। इसे खाने के बाद बकरी की मृत्यु दर भी कम होती है, बकरी की हाइट तेजी से बढ़ती है।
बाजारों में यह चारा आसानी से मिल जाता है, इसकी कीमत मात्र ₹40 प्रति किलो की दर से है। जो बकरियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। बकरी पलक किसान अपनी बकरियों को यह चारा खिलाएं तो बकरियों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।