December 11, 2024, 00:00 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIदेवरिया जिले से सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बैतालपुर के ब्लॉक कर्मचारी एडीओआईएसबी उमेश कुमार को खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं. बैतालपुर ब्लॉक के सिरिजम देई गांव के रहने वाले रामहित प्रसाद नेत्रहीन हैं. टीन शेड के नीचे अपना किसी तरह गुजर बसर करते हैं. पीएम आवास योजना को लेकर पीड़ित रामहित प्रसाद ने जब सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी से शिकायत की तो विधायक का पारा गर्म हो गया. उन्होंने तत्काल ब्लॉक के कर्मचारी एडीओ आईएसबी उमेश कुमार को फोन लगाया. वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं कि तुम्हारे एक साइन से गरीब का आशियाना छीन लिया जा रहा है क्योंकि तुम्हारे पास माल नहीं पहुंचा और सिफारसी फोन नहीं आया. क्या यह तुम्हारे पिता के पैसे से मकान ले रहे हैं. तुम लोग इतना जेल जा रहे हो लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे हो और इस गरीब की मदद करो.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

