Uttar Pradesh

BJP ने एमएलसी चुनाव के लिए 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, इन चेहरों को भी मिला मौका-BJP announced UP MLC elections candidates names on 7 seats Vijay Bahadur Pathak Dr Mahendra Kumar Singh Ashok Kataria – News18 हिंदी



लखनऊ. बीजेपी ने उत्तरप्रदेश की 7 और बिहार की 3 एमएलसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को यूपी से एमएलसी के 7 प्रत्याशी के नाम की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक को दोबारा दिया मौका देते हुए एक बार फिर से एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.

वहीं बीजेपी ने डॉ महेंद्र कुमार सिंह और अशोक कटारिया को भी दोबारा एमएलसी का प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा भाजपा ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल,  राम तीरथ सिंघल और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और धर्मेंद्र सिंह एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब और सरोजनी अग्रवाल, नीलम सोनकर की जगह इस बार नए प्रत्याशियों को भी मौका दिया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने की जानकारी दी. यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी के सहयोगी के तौर पर रालोद ने पहले ही उम्मीदार का एलान कर दिया था. बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे. वहीं यूपी के अलावा बिहार की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है. बिहार में बीजेपी ने मंगल पांडेय को एक बार फिर से एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं मंगल पांडेय के अलावा मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम एमएलसी के लिए फाइनल किया है.
.Tags: BJP, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 17:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

Scroll to Top