Uttar Pradesh

BJP MP Rita Bahugana said in Prayagraj – Priyanka will not be seen again in UP after elections – प्रयागराज में बीजेपी सांसद रीता बहुगणा ने कहा



प्रयागराज. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की यूपी में बढ़ी सक्रियता पर बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने निशाना साधा है. उन्होंने प्रियंका गांधी के यूपी चुनाव में महिलाओं के 40 फीसदी टिकट दिए जाने के ऐलान को छलावा करार दिया. प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रियंका गांधी चुनाव के बाद फिर यूपी से गायब होकर बिल में घुस जाएंगी. उन्होंने कहा है कि लड़कियों को मोबाइल और स्कूटी देने का प्रियंका गांधी का वादा महज चुनावी है.
प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ‘प्रियंका गांधी बखूबी जानती हैं कि यूपी में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत रही है, इसीलिए वह महिलाओं को चुनाव हराने के लिए ही उन्हें चुनाव लड़ा रही हैं’. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पास यूपी में अब कुछ नहीं बचा है. उनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के चार महीने पहले घर से निकलने का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
केंद्र और राज्य सरकार ने चलाई यूपी में कल्याणकारी योजनाएं
रीता बहुगुणा ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं से सीधे तौर पर महिलाओं को फायदा हुआ है. बीजेपी सांसद ने कहा है कि यूपी में महिलाओं को ढाई करोड़ से ज्यादा उज्जवला गैस के चूल्हे मिले हैं. महिलाओं का स्वास्थ्य कार्ड और राशन कार्ड बना है. यूपी में 50 हजार से ज्यादा बैंक सखियों की नियुक्ति हुई है. हर तरफ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जा रही है.
33 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती
यूपी पुलिस में हुई डेढ़ लाख भर्तियों में 33 हजार महिला पुलिसकर्मी भर्ती की गई हैं. बीजेपी सांसद ने कहा है कि योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. मिशन शक्ति अभियान के साथ ही थानों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में महिलाओं को टिकट देना चाहिए. अभी असम में चुनाव हुए वहां पर कितने टिकट दिए? उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कितनी महिला सदस्य हैं, राज्यसभा में कितनी महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले महिलाओं की सूची बनाएं. कांग्रेस में 10 फीसदी से ज्यादा महिलाएं नहीं होंगी.
यूपी में महिलाएं बीजेपी के साथ
रीता बहुगुणा ने कहा है कि कांग्रेस यूपी में चुनाव हार रही है, इसलिए महिलाओं को चुनाव में झोंक रही है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में योगी और मोदी का शासन महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक रहा है, इसलिए यहां पर महिलाएं पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Bikaner student alleges being forced into Russian army, sent to frontline; family urges govt intervention
Trump wishes PM Modi on 75th birthday in first call since 50% tariffs; leaders discuss strengthening India-US ties
Top StoriesSep 16, 2025

ट्रंप ने 50% टैरिफ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं; नेता भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करते हैं

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक विकास हुआ…

Scroll to Top