Uttar Pradesh

Bjp leader in sambhal called to cut off tongues of taliban supporters upas – रामलीला के मंच से BJP नेता के बिगड़े बोल



संभल. उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में रामलीला के धार्मिक मंच से भड़काऊ बयानबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल संभल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में रामलीला के मंच से बीजेपी (BJP) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने तालिबान (Taliban) समर्थकों की जबान काटने का आह्वान कर रहे हैं. वहीं हिंदू मुस्लिम एकता के लिए राजेश सिंघल टोपी के साथ तिलक लगाए जाने की नसीहत भी दे रहे हैं. संभल के कुरुक्षेत्र मैदान में रावण दहन से पूर्व का ये वीडियो बताया जा रहा है.
राजेश ने कहा कि आज संभल क्षेत्र से तालिबान का समर्थन करने वालों की आवाज निकलती है. इनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा और उनकी जबान काटना पड़ेगा. हम किसी कीमत पर संभल और यूपी के अंदर तालिबानी समर्थकों को हम पनपने नहीं देंगे.
बीजेपी नेता का भड़काऊ बयान

उन्होंने कहा कि आज कई लोग हिंदू मुस्लिम एकता की काफी बात करते हैं. लेकिन एकता के नाम पर सिर्फ गोल टोपी लगाते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि  हिंदू-मुस्लिम एकता केवल गोल टोपी पहनने से नहीं होगी. एक तरफ टोपी पहनें और दूसरी तरफ तिलक लगाएं तभी हिंदू-मुस्लिम एकता कायम होगी.
राजेश सिंघल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सभी लोगों को साथ मिलाकर सेना बनाई थी. उसमें सभी जातियों के लोग थे, उसमें वाल्मीकि समाज भी था, जाटव समाज भी था, कश्यप, पाल, सैनी सभी समाज थे.
इनपुट: सुनील कुमारपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top