Sports

Biopic on Kashmir double arm amputee cricketer Amir Hussain Lone Reportedly directed by Mahesh V Bhatt | Biopic on Aamir: एक भी हाथ नहीं, कंधे के सहारे खेला क्रिकेट.. कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर ‘आमिर’ पर बनेगी फिल्म!



Biopic on Amir Hussain Cricketer : कश्मीर के मशहूर दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) पर फिल्म बनने जा रही है. उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म को निर्देशन महेश वी भट्ट कर सकते हैं. आमिर हुसैन लोन नाम के इस क्रिकेटर के दोनों हाथ नहीं हैं और उन्होंने कंधों के सहारे बल्लेबाजी सीखी है. अनंतनाग के रहने वाले आमिर की कहानी काफी लोगों को प्रेरित करती है.
आमिर पर बनेगी बायोपिकलोकप्रिय कश्मीरी क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन अपने नाम पर एक बायोपिक बनाने के लिए तैयार हो गए हैं. 34 साल के आमिर डबल-आर्म-एम्प्युटी क्रिकेटर के तौर पर सभी को प्रेरित करने के लिए जाना जाता है. दरअसल, आमिर के दोनों हाथ नहीं हैं. कुछ वक्त पहले भी उनके वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वह कंधे के सहारे बल्लेबाजी करते नजर आए. 
महेश वी भट्ट करेंगे डायरेक्ट
‘आमिर’ नाम की इस बायोपिक का प्रॉडक्शन बिग बैट फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन महेश वी भट्ट करेंगे. इस बायोपिक की घोषणा हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘आमिर – कश्मीरी क्रिकेट सनसनी आमिर हुसैन लोन की असाधारण यात्रा – की घोषणा की गई है. बायोपिक में आमिर की क्रिकेट क्रीज से आगे बढ़ने की कहानी, जीत, धैर्य और मुश्किल पलों को दिखाया जाएगा.’

विक्की कौशल ने जताई थी इच्छा
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने कहा था कि वह इस बायोपिक में आमिर हुसैन लोन का किरदार निभाना चाहेंगे. एक सिंगिंग रियलिटी शो के एक एपिसोड में विक्की कौशल ने फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ अपनी फिल्म सैम बहादुर के प्रचार के दौरान ये बात कही थी. एक शो में आमिर हुसैन लोन ने स्नेहा के लिए परफॉर्म करने के लिए ‘लक्ष्य तो हर हाल में पाना है’ गाना चुना था. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top