Sports

बिंदियारानी ने ‘चांदी’ जीतकर किया कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला चौथा मेडल| Hindi News



Bindyarani Devi: कॉमनवेल्थ गेम्स का दूसरा दिन भारत के लिए बहुत ही सफल रहा. कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बिंदियारानी (Bindyarani devi) ने देश को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथा मेडल दिलाया. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. खास बात ये है कि भारत के द्वारा जीते गए अब चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. 
बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल 
भारतीय वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी (Bindyarani devi) ने देश के लिए चौथा पदक जीता. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच में 86 किलो का वजन और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलो का वजन उठाया. उन्होंने कुल 202 किलो का वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.  नाइजिरिया की अदिजत ओलारिनोय ने गोल्ड मेडल जीता. ओलारिनोय ने कुल 203 किलो का वजन उठाकर गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
SUPER SENSATIONAL SILVER FOR BINDYARANI 
Bindyarani Devi  the Women’s 55kg with a total lift of 202kg, after an amazing come back
Snatch – 86 kg (PB & Equalling NR)Clean & Jerk – 116 kg (GR & NR)
With this b@birminghamcg22#Cheer4India pic.twitter.com/iFbPHpnBmK
— SAI Media ) July 30, 2022
1 किलो के अंतर से चूक गईं गोल्ड 
बिंदियारानी ने कमाल का खेल दिखाया. स्नैच में जब उन्होंने 86 किलो का वजन उठाया तब वह तीसरे नंबर पर थीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने खेल को सुधारा और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. अगर वह एक किलो वजन और उठा लेती, तो बिदिंयारानी गोल्ड अपने नाम कर लेती. बिंदियारानी ने पिछले साल हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में तूफानी प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था. 
भारत ने जीते चार मेडल 
भारत ने अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में चार गोल्ड मेडल जीते हैं. इनमें मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल, गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल, संकेत महादेव ने सिल्वर मेडल और बिंदियारानी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वेटलिफ्टिंग में भारत ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. 
मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड 
टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश को निराश नहीं किया. उन्होंने 49 किलो भारवर्ग में गोल्ड अपने नाम किया. मीराबाई चानू ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया. वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में कुल 113 किलोग्राम वजन उठाया. इस तरह से उनका कुल स्कोर 201 रहा. इतना ही नहीं मीराबाई ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ ये गोल्ड मेडल जीता है.  




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

माताओं को सावधानी! पहले सर्दी में अपने शिशु की सेहत पर विशेष ध्यान दें – हिमाचल प्रदेश समाचार

सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी सावधानियां सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे दस्तक देता है,…

Scroll to Top