Uttar Pradesh

बिना शर्त माफी मांगे नीतीश कुमार… हिजाब विवाद पर बोले सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क

Last Updated:December 18, 2025, 23:22 ISTबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच पर महिला का हिजाब हटाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क ने हमला बोला है.संभल सांसद जियाउर्र रहमान बर्क.लखनऊः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच पर महिला का हिजाब हटाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार का विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘पूरा देश दुनिया के अंदर शर्मसार हुआ है. हमने इस बात को रखा कि बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. यह सिर्फ हमारी एक बहन का अपमान नहीं है. बल्कि इस देश की आधी आबादी का अपमान हुआ है. बीजेपी के लोग लाडली योजना की बात करते हैं₹10000 देकर महिलाओं को सम्मान की बात करते हैं और इस तरह से महिला सम्मान की धज्जियां उड़ाते हैं.

RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर पर भी पलटवारवहीं आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी आरएसएस के लोग इस तरह की बात करते हैं. पहले इन्हें कानून की जानकारी होनी चाहिए. कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति अन्य धर्म की बात क्यों फॉलो करेगा. आप थोप नहीं सकते, सबके धार्मिक स्वतंत्रता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में फैले प्रदूषण को लेकर सपा सांसद ने कहा कि दिल्ली NCR के लोग सांसों के साथ जहर ले रहे हैं. ना दिल्ली सरकार और ना केंद्र सरकार कोई गंभीर नजर नहीं आ रही. कोई क्यों पॉलिसी नहीं बनाई जा रही.

आरके चौधरी के बयान पर सपा सांसद की टिप्पणीसाथ ही उन्होंने आरके चौधरी के शवों के जलाने से प्रदूषण होने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने उनका बयान नहीं देखा. उनका व्यक्तिगत बयान होता है. मैं नहीं मानता इस प्रकार से पॉल्यूशन होता है. कई कारक हैं पॉल्यूशन के. मैं कोई अल्फ़ाज़ कहूंगा तो दूसरी तरह से लेंगे. मैं ऐसा कोई बयान नहीं दूंगा किसी के धर्म को लेकर जिससे ये मुद्दा डायवर्ट हो.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :December 18, 2025, 23:22 ISThomeuttar-pradeshबिना शर्त माफी मांगे नीतीश कुमार… हिजाब विवाद पर बोले MP जियाउर्र रहमान बर्क

Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top