बिना मस्कारा और नकली आईलैश के पलकें दिखेंगी फिल्मी हीरोइन जैसी! कैसे? जान लीजिए

admin

आज से ज्येष्ठ मास शुरू, शनिदेव के जन्म से भी है संबंध, इन उपायों से होगा लाभ

अलीगढ़. अगर आप भी रोज़-रोज मस्कारा लगाने या नकली लैशेस चिपकाने से परेशान हो चुकी हैं, साथ ही इन्हें लगाने के बाद दिन भर इस डर में भी रहती हैं कि कहीं ये गिर न जाएं, तो परेशान न हों, इसके लिए सॉल्यूशन आ गया है.अब वक्त है कुछ नया और टिकाऊ करने का. जी हां, अब आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट उन सभी महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है, जो अपनी नेचुरल खूबसूरती को बिना किसी नुकसान के निखारना चाहती हैं.

यह ट्रीटमेंट न सिर्फ आपकी पलकें नेचुरली उठाकर उन्हें घना और खूबसूरत बनाता है, बल्कि मस्कारा या एक्सटेंशन की झंझट से भी मुक्ति दिलाता है. सुरक्षित, असरदार और लंबे समय तक टिकने वाला यह ट्रीटमेंट आज की मॉडर्न महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है.

क्या कहना है एक्सपर्ट काजानकारी देते हुए पार्लर की ओनर सना मालिक बताती हैं कि हमारे पास बहुत डिमांड आती है कि रोज-रोज लैशेस या मस्कारा लगाना सही नहीं लगता क्योंकि इससे आंखों में दिक्कत होने लगती है और साथ ही लैशेस गिरने का भी डर बना रहता है. इसीलिए हमारा एक ट्रीटमेंट रहता है, जिसको आईलैश लिफ्टिंग कहते हैं. यह ट्रीटमेंट आपके आईलैश एक्सटेंशन से बहुत ज्यादा बेहतर है.

संभालने में होती है बड़ी परेशानीज्यादातर लोग अब तक आईलैश एक्सटेंशन करवाते थे, जिसे फेक लैशेस भी कहा जाता है. इसे लगवाने के बाद आपको सोते समय भी सावधानी बरतनी पड़ती है. फेक लैशेस की वजह से कई बार आंखों में दिक्कत आती है और अगर ये टूटकर गिर जाएं तो आंखों के लिए बड़ी परेशानी भी खड़ी हो जाती है.

आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंटसना मालिक बताती हैं कि ‘ऐसी परेशानियों से अपनी आंखों को बचाने के लिए ही यह ट्रीटमेंट निकला है, जिसको कहा जाता है आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट. इस ट्रीटमेंट को करने के लिए हम बहुत अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं और ट्रीटमेंट लेने के बाद आपकी आंखों में किसी भी तरह का कोई लालपन, खुजली या कोई और दिक्कत नहीं आती. यह आपकी लैशेस को उठाता है, जिससे आपको रोज-रोज मस्कारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.’

कितनी है कीमतइस ट्रीटमेंट को कराने की कीमत की बात करें तो इसे कराने में लगभग ₹5000 का खर्च आता है. एक बार आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट कराने के बाद इसका असर करीब 2 महीने से ज्यादा रहता है. जैसे कि लैश एक्सटेंशन में करवाने और फिर उसे हटाने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च होता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है. यह आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट सिर्फ लगवाने का खर्चा होता है, हटाने का कोई खर्चा नहीं होता. यह बेहद आसान और सेहतमंद है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में यहां पांच दिन लगता है महाकुंभ, दुनियाभर से आते हैं श्रद्धालु

Source link