Sports

बिना मैच खेले कप्तान रोहित ने बदली टीम इंडिया की किस्मत, सामने आई ये बेहद अच्छी खबर



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) में नए युग की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी20 के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी भी दी गई है. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बदलते ही टीम इंडिया की किस्मत बदल गई है. दरअसल, टीम इंडिया के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. 
बिना मैच खेले कप्तान रोहित ने बदली टीम इंडिया की किस्मत
आपको बता दें कि इस साल जनवरी में विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी. टीम इंडिया इस शर्मनाक हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गई थी, लेकिन अब रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया की किस्मत बदल गई है. दरअसल, टीम इंडिया रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही बिना मैच खेले ही ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गई है. हालांकि, नंबर वन की कुर्सी ऑस्ट्रेलिया के पास है. भारतीय टीम ने हाल फिलहाल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन टीम को इस बात का फायदा मिला है कि साउथ अफ्रीका ने हाल ही में एक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया.
सामने आई ये बेहद अच्छी खबर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी, लेकिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सिर्फ एक अंक पीछे थी. हालांकि, अब इस फासले को टीम इंडिया ने तय कर लिया है और नंबर दो की कुर्सी हासिल कर ली है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने पर न्यूजीलैंड को एक अंक मिला था, जबकि दूसरे मैच को हारने पर कीवी टीम के खाते में से दो अंक काटे गए हैं. इस आधार पर अब न्यूजीलैंड के खाते में 116 हैं, लेकिन भारतीय टीम के रेटिंग प्वाइंट्स न्यूजीलैंड से काफी ज्यादा हैं.
हालांकि, टेस्ट रैंकिंग के अंक भारत के भी 116 ही हैं, लेकिन दोनों टीमों के बीच के रेटिंग प्वाइंट्स का अंतर 700 के करीब का है. भारत के खाते में जहां 3,717 अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खाते में 3000 के आसपास अंक हैं. 19 जनवरी 2022 को आखिरी बार ICC ने टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया था और अब जल्द ही रैंकिंग में बदलाव आधिकारिक तौर पर देखा जाएगा.
4 मार्च से टीम इंडिया का महामुकाबला
बता दें कि 4 मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा. टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस सीरीज से भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए नए युग की शुरुआत होगी. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से आउट कर दिया गया है, ऐसे में दो नए बल्लेबाज उनकी जगह परमानेंट तौर पर लेंगे.    
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर)/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. 
भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (IND vs SL 2022 Schedule)
1. पहला टेस्ट मैच: 4 मार्च से 8 मार्च: मोहाली – (सुबह 9:30 बजे)
2. दूसरा टेस्ट मैच: 12 मार्च से 16 मार्च: धर्मशाला – (दोपहर 12:30 बजे) (Day Night Test) 



Source link

You Missed

Tech and AI in Weather Forecasting Systems Saving Lives: IMD DG
Top StoriesOct 28, 2025

तकनीक और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से मौसम पूर्वानुमान प्रणालियों में सुधार जीवन बचा रहा है: आईएमडी के महानिदेशक

विशाखापट्टनम: मिशन मौसम के तहत प्रौद्योगिकी और मानवी बुद्धिमत्ता ने मौसम के अनुमान को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका…

Scroll to Top