Last Updated:July 11, 2025, 10:05 ISTUP News: अगर आपका भी टारगेट गेट, जेआरएफ या नेट पास करना है तो गाजीपुर की बेटी प्रगति के बताए रास्ते पर चल सकते हैं. प्रगति ने बिना कोचिंग लिए ही तीनों एग्जाम पास कर लिए. गाजीपुर: वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से इकोनॉमिक्स और मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स में ऑनर्स करने वाली प्रगति ने मात्र 6 महीनों में GATE एग्जाम क्वालिफाई कर लिया. इतना ही यूजीसी नेट-जेआरएफ (इकोनॉमिक्स) में 99.9 परसेंटाइल हासिल किए. उन्हें हाल ही में आईआईटी पटना से रिसर्च का ऑफर भी मिला था. हालांकि वर्तमान में वह बीएड कर रही हैं. प्रगति बताती हैं कि उन्होंने इकोनॉमिक्स जैसे विषय को इसलिए चुना क्योंकि इसमें तर्क, करंट अफेयर्स और इंटरनेशनल इकोनॉमिक पॉलिसीज की झलक मिलती है. उनका मानना है कि यह विषय सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं बल्कि ज़मीन से जुड़ा हुआ है.
पढ़ने की जगह नहीं, दिशा चाहिएप्रगति कहती हैं कि आपको प्रयागराज, दिल्ली या कोटा जाने की जरूरत नहीं है. छोटे शहर में रहकर भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सही गाइडेंस से बड़ी सफलता पाई जा सकती है. उन्होंने ‘मदान की बुक’ को जेआरएफ इकोनॉमिक्स के लिए सबसे बेहतर बताया और कहा कि पेपर 1 के लिए यूट्यूब पर काफी अच्छा कंटेंट मौजूद है. मगर, एक गलती लोग करते हैं हर जगह से पढ़ना, जिससे माइंड डाइवर्ट हो जाता है. उन्होंने साफ सलाह दी कि पहले सिलेबस पूरा करो, फिर 3-4 बार रिवीजन करो.
प्रगति के टिप्स जो हर स्टूडेंट को अपनाने चाहिए
. सिलेबस पहले पूरा करो, फिर 3 बार रिवीजन करो.. एक साथ कई एग्जाम की तैयारी मत करो. एक पर फोकस रखो.. मॉक टेस्ट को मेन्स एग्जाम की तरह दो.. शांत जगह पर 3 घंटे बैठकर मॉक टेस्ट दो, जैसे लाइब्रेरी या घर का कोना.. 20-25 दिन पहले रोज मॉक दो और एनालिसिस करो.. शोध करने से पहले NET/JRF जरूर क्वालिफाई करो और रिसर्च प्रपोजल बनाओ.. शोधगंगा जैसे पोर्टल पर जाकर रिसर्च एरिया ढूंढो.
प्रगति का मानना है कि आपके इंटरेस्ट का एक एरिया चुनना जरूरी है. तभी आप रिसर्च में गहराई तक उतर सकते हैं. वे कहती हैं कि मेहनत का मतलब यह नहीं कि दिन भर बैठो, बल्कि जो पढ़ो, उसे समझो और दोहराओ. उनकी यह कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि स्टडी स्ट्रैटेजी, टाइम मैनेजमेंट और माइंडफुल स्टडी का बेहतरीन उदाहरण है. वह आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं कि अगर लक्ष्य तय हो, तो गांव की गली से भी सफर IIT तक तय किया जा सकता है.Location :Ghazipur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबिना कोचिंग GATE, JRF और NET क्लियर, जान लीजिए आप भी प्रगति की स्ट्रेटजी