Uttar Pradesh

बिना डाइटिंग के घट रहा है आपका वजन, पेट के एक ओर लग रहा भारी-भारी, तो ये बड़ी बीमारी कर रही इंतजार..



Liver Cancer Symptoms in hindi: अगर बिना डाइटिंग या एक्‍सरसाइज किए आपका भी वजन घट रहा है, आपको भी भूख कम लगती है, तो खुश होने की जरूरत नहीं है. हो सकता है कि आपके शरीर में ऐसी बीमारी पनप रही है, जिसका नाम ही खराब है और एक बार अगर ये हो जाए तो अधिकांश मरीज इलाज के बावजूद भी 5 साल से ज्‍यादा जिंदा नहीं रह पाते हैं. लिवर कैंसर ऐसी ही बीमारी है.

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट कहते हैं कि अस्‍पतालों में आने वाले लिवर कैंसर के ज्‍यादातर मरीजों लंबे समय तक बीमारी के लक्षणों को इग्‍नोर करते रहते हैं. कुछ कॉमन लक्षण जैसे अगर उन्‍हें भूख नहीं लग रही तो वे इसे मौसम से जोड़कर नॉर्मल समझकर छोड़ देते हैं. वहीं बिना डाइटिंग के वजन घटता है तो खुश होते हैं, जबकि यह लिवर की बीमारी की गंभीर लक्षण हो सकता है.

लिवर कैंसर के लक्षण

नई दिल्ली के एक्‍शन कैंसर अस्‍पताल में इंटरनेशनल रेडियोलॉजी के यूनिट हेड और सीनियर कंसल्‍टेंट डॉ. अभिषेक बंसल कहते हैं कि लिवर कैंसर के 5 प्रमुख लक्षण हैं, जिन्‍हें इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. अगर ये लक्षण दिखाई दें तो समझ लें कि आपके लिवर में दिक्‍कत आना शुरू हो गई है. इसलिए तत्‍काल डॉक्‍टर को दिखाएं.

. भूख न लगना.. बिना किसी डाइटिंग या व्‍यायाम के वजन का अचानक घटते जाना.. पेट के दाहिनी तरफ के हिस्‍से में तीन हफ्ते से ज्‍यादा कड़ा भारीपन या सूजन रहना और दर्द होना.. उल्‍टी या उबकाई आना.. कमजोरी और थकान होना.

ये मरीज बिल्‍कुल भी न करें लक्षणों को इग्‍नोर . जिन्‍हें पीलिया, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी की बीमारी का एक्‍सपोजर हो.. जिन लोगों को डायबिटीज है.. अगर किसी को नॉन एल्‍कोहल फैटी लिवर डिजीज है..अगर पहले कभी लिवर कमजोर होने की दिक्‍कत रह चुकी हो.

अचानक बढ़ती है ये बीमारी.. डॉ. बंसल कहते हैं कि देखा जा रहा है कि जब तक मरीज को लिवर कैंसर की बीमारी का पता चलता है तब तक मर्ज बहुत आगे बढ़ चुकी होती है. लिवर में अगर कोई रोग होता है तो इसकी सर्जरी भी जल्‍दी नहीं होती. इसकी वजह है कि 70 से 80 फीसदी लोगों का लिवर कमजोर ही होता है. तभी उसमें बीमारी पनपती है.

इलाज है मौजूद लेकिन बढ़ रहे केसेज डॉ. कहते हैं कि कुछ साल पहले तक लिवर कैंसर के लिए कीमो के ऑप्‍शन बहुत कम थे लेकिन अब काफी हद तक इलाज मिल जाता है. भारत में खासतौर पर जैसे जैसे डायबिटीज और फैटी लिवर बढ़ रहा है, लिवर कैंसर के केसेज भी तेजी से बढ़ रहे हैं.लिवर कैंसर बहुत खतरनाक होता है और इसकी मृत्‍यु दर भी काफी ज्‍यादा है. इसलिए इसके लक्षणों को इग्‍नोर नहीं करना चाहिए.

कैसे बचा जा सकता है? लिवर कैंसर ही नहीं लिवर की किसी भी बीमारी से बचना है तो साल में एक बार ब्‍लड टेस्‍ट (सीवीसी), लिवर फंक्‍शन टेस्‍ट, किडनी फंक्‍शन टेस्‍ट और एब्‍डोमिनल अल्‍ट्रासाउंड जरूर कराना चाहिए. इसके अलावा अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे तो बिना देर किए डॉक्‍टर की सलाह लेनी चाहिए.

.Tags: Health News, Lifestyle, Liver transplant, Trending newsFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 21:39 IST



Source link

You Missed

CM Fadnavis, Ajit Pawar in damage-control mode
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार ने नुकसान नियंत्रण के लिए कदम उठाए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके पुत्र द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए 40 एकड़ पुणे…

Quality project reports, fast-track decision making needed to make India's road network No.1 in world: Gadkari
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की सड़क नेटवर्क को दुनिया की नंबर 1 बनाने के लिए गडकरी ने कहा – गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तेज़ निर्णय लेने की आवश्यकता है

भारत की सड़क निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम: उच्च सड़क मंत्री ने इंजीनियर्स को देश को…

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Scroll to Top