Uttar Pradesh

बिना अनुमति के पाकिस्तान पहुंचे AMU प्रोफेसर अबू सुफियान, वाइस चांसलर ने जारी की कारण बताओं नोटिस



​अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अरबी विभाग के प्रोफेसर अबू सुफियान वाइस चांसलर की बिना अनुमति के पाकिस्तान पहुंच गए. जानकारी होने पर वाइस चांसलर ने विभाग के लापरवाह क्लर्क को सस्पेंड कर दिया, जबकि प्रोफ़ेसर के खिलाफ भी जांच के बाद कार्यवाई होगी. पूरा मामला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अरेबिक डिपार्टमेंट का है, जिसके प्रोफेसर अबू सुफियान वाइस चांसलर की बिना लिखित अनुमति के पाकिस्तान पहुंच गए. जब वह पाकिस्तान से वापस यूनिवर्सिटी लौटे तब इसकी जानकारी हुई कि उनको पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
पूरे मामले में अरेबिक डिपार्टमेंट के क्लर्क “हसमत खान” को सस्पेंड कर दिया गया है और प्रोफेसर के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. जब इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. अरेबिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अबू सुफियान के पुत्र हमजा सुफियान AIMIM पार्टी के नेता भी हैं.
प्रॉक्टर के कही ये बातप्रोफ़ेसर वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू ने बताया कि यूनिवर्सिटी का नियम है कि विदेश जाने के लिए पहले अनुमति ली जाती है. प्रोफेसर अबु ने डेढ़ महीने पहले रजिस्ट्रार के पास पाकिस्तान जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन बिना अनुमति मिले ही वह पाकिस्तान चले गए और कुछ दिन बिताने के बाद हिंदुस्तान  लौट आए. इसकी जानकारी होने पर क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही प्रोफेसर को भी कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 08:16 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top