Cough and Cold Due To Rain: बिन मौसम की बारिश, जिसे हम अचानक होने वाली बारिश भी कहते हैं, न सिर्फ हमारी प्लानिंग को बिगाड़ सकती है, बल्कि सेहत के लिए भी चैलेंज साबित हो सकती है. ऐसी बारिश में सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं, क्योंकि कोई भी इसके खतरे को लेकर आगाह नहीं रहता. इनसे बचने के लिए कुछ सावधानियां और घरेलू उपाय अपनाकर हम सेहतमंद रह सकते हैं.
1. जरूरी चीजें साथ रखें
सबसे पहले मौसम के अचानक बदलाव को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपने साथ छाता या रेनकोट रखें. बारिश में भीगने से बॉडी का टेम्प्रेचर कम हो सकता है, जिससे इम्यूनिटी कमजोर होती है. अगर आप भीग जाएं, तो तुरंत सूखे कपड़े पहनें और शरीर को गर्म रखें. गर्म पानी से नहाने या पैरों को गर्म पानी में डुबोने से भी ठंड से राहत मिलती है.
2. डाइट का ख्याल रखेंऐसे हालात में अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. इस मौसम में गर्म और पौष्टिक खाना, जैसे सूप, खिचड़ी, और हर्बल टी, शरीर को गर्म रखते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. अदरक, तुलसी, और शहद से बनी चाय जुकाम और खांसी से राहत दिलाने में कारगर है. विटामिन सी से भरपूर फल, जैसे संतरा और आंवला, भी इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं. इसके अलावा, ऑयली और ठंडी चीजों से बचें, क्योंकि ये गले में जलन और खांसी को बढ़ा सकते हैं.
3. सफाई पर ध्यान देंघर और आसपास की साफ-सफाई भी जरूरी है. बरसात में नमी बढ़ने से बैक्टीरिया और वायरस का खतरा बढ़ जाता है. अपने घर को सूखा और हवादार रखें. बिस्तर और कपड़ों को नियमित रूप से धूप में सुखाएं. इसके साथ ही, बार-बार हाथ धोना और मास्क का इस्तेमाल भीड़भाड़ वाली जगहों पर करना वायरल इंफेक्श से बचाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.