India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई. भारतीय प्लेयर्स की तारीफों के पुल बांधे गए. आखिरी मुकाबले में स्टार मोहम्मद सिराज छा गए. लेकिन जसप्रीत बुमराह इस जीत का हिस्सा नहीं थे. अब मैच खत्म होने के दो दिन बाद पूर्व क्रिकेटर ने बुमराह पर तीखा वार किया है. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर महज 3 टेस्ट में हिस्सा लिया था जिसमें एक भी जीत नसीब नहीं हुई.
बुमराह ने झटके 14 विकेट
बुमराह का वर्कलोड बड़ा मुद्दा साबित हुआ है. आखिरी मैच करो या मरो की स्थिति के समान था जिसमें बुमराह की गैरमौजूदगी बड़ा मुद्दा साबित हुई. बुमराह ने लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर के मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा थे. लीड्स में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लॉर्ड्स में भी टीम इंडिया हारी जबकि मैनचेस्टर का मैच ड्रॉ रहा. टीम इंडिया के टॉप विकेट टेकर मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए.
क्या बोले ब्रैड हैडिन?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा, ‘टीम इंडिया को काफी कुछ सीखने को मिला. अब उन्हें पता है कि वे बुमराह के बिना भी खेल सकते हैं. जिंदगी चलती रहती है और दूसरे गेंदबाज़ कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. बुमराह के पास बहुत प्रतिभा है, लेकिन उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता. सिराज ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया.’
ये भी पढे़ं.. बुमराह के मैच मिस पर बवाल… 2-2 से ड्रॉ के बाद भी चलेगा BCCI का ‘हंटर’, मनमानी पर अल्टीमेटम
‘टीम इंडिया प्रेशर में थी’
उन्होंने आगे कहा, ‘उनका वर्कलोड भी उतना ही ज्यादा था लेकिन भारत सीरीज की शुरुआत से ही दबाव में था क्योंकि उनका टेस्ट क्रिकेट अच्छा नहीं रहा है. वहीं, गंभीर अगर वे आखिरी टेस्ट नहीं जीत पाते तो मुझे लगता है कि उन पर भी प्रेशर होता. मुझे लगता है कि सिराज को आक्रमण का नेतृत्व करना पसंद है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो महत्वपूर्ण परिस्थितियों में गेंद चाहते हैं. हाँ, वह गलतियाँ करते हैं, लेकिन वह मौके का फायदा उठाने से नहीं कतराते.’