बिन बुमराह बर्मिंघम में गिल ने फोड़ा जीत का ‘बम’… खत्म हुआ 58 साल का सूखा, टूटा इंग्लैंड का घमंड| Hindi News

admin

बिन बुमराह बर्मिंघम में गिल ने फोड़ा जीत का 'बम'... खत्म हुआ 58 साल का सूखा, टूटा इंग्लैंड का घमंड| Hindi News



India vs England 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है. गिल एंड कंपनी ने 58 साल से बर्मिंघम में जीत का सूखा खत्म किया. भारत ने इंग्लिश टीम को बर्मिंघम में 337 रन के बड़े अंतर से मात देकर पिछले मैच का घाव भर लिया है. हैरी ब्रूक, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज भारत के यंगिस्तान के सामने फेल नजर आए. जीत के नायक शुभमन गिल साबित हुए, जिन्होंने अकेले ही फिरंगियों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर किया. 
बल्लेबाजी का इंग्लैंड के पास नहीं है तोड़
इंग्लिश टीम के पास टीम इंडिया की बल्लेबाजी का तोड़ इस मैच में भी नजर नहीं आया. लीड्स टेस्ट में भी भारत की बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छूटे थे. उस मैच में भारत की तरफ से 5 शतक देखने को मिले, हालांकि आखिरी दिन टीम इंडिया के हाथ से मैच फिसल गया था. लेकिन इस बार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी भारतीय टीम हावी नजर आई. भारत की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को चारो खाने चित कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. 
बुमराह को मिला था रेस्ट
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले से रेस्ट दिया गया था. जिसके चलते कप्तान और कोच को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला मस्ट विन रहा. लेकिन संकटमोचक बुमराह के बिना ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए. पहली पारी में स्टार गेंदबाज मोहम्मस सिराज ने पंजा खोला और 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं, आकाश दीप दोनों पारियों में दमदार प्रदर्शन करते दिखे. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में पंजा खोल दिया. 
गिल ने ठोके 430 रन
कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले में इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने पहली पारी में 89 रन ठोके थे. गिल ने पहली पारी में 269 रन जबकि दूसरी पारी में 161 रन ठोककर इतिहस रचा. उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. जडेजा ने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी ठोकी. वहीं, ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली.
ये भी पढ़ें… ब्रायन लारा की भविष्यवाणी में है दम… शुभमन गिल का लिया था नाम, अब ये भारतीय भी तोड़ेगा 400 रन का महारिकॉर्ड
गिल ने ठोके 430 रन
कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले में इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने पहली पारी में 89 रन ठोके थे. गिल ने पहली पारी में 269 रन जबकि दूसरी पारी में 161 रन ठोककर इतिहस रचा. उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. जडेजा ने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी ठोकी. वहीं, ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली.
खत्म हुआ 58 साल का सूखा
भारत ने बर्मिंघम में अपना पहला मुकाबला 1967 में खेला था. इस मैदान पर टीम इंडिया को इससे पहले कभी जीत नहीं मिली थी. भारत ने इस मैच से पहले बर्मिंघम में 8 मैच खेले थे जिसमें 7 में हार जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. लेकिन अब 58 साल का सूखा खत्म हो चुका है और भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में बर्मिंघम में इंग्लैंड का घमंड तोड़ा



Source link