Uttar Pradesh

बिन बिजली चलते-फिरते चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल, ये मूवमेंट पावर जेनरेटर बदल देगा गेम!

Last Updated:August 10, 2025, 23:07 ISTMeerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शोधार्थी रवि कुमार ने प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में फिजियो इलेक्ट्रिक नैनो जनरेटर तैयार किया है, जो मूवमेंट से पावर जनरेट कर मोबाइल चार्ज करेगा.मेरठ: आज के बदलते दौर में युवा लगातार नई-नई तकनीकें विकसित कर रहे हैं, जो आम जनता की समस्याओं को हल कर सके. कुछ ऐसा ही नया प्रयोग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में देखने को मिला है. यहां के शोधार्थी रवि कुमार ने अपने गुरु प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में एक फिजियो इलेक्ट्रिक नैनो जनरेटर तैयार किया है. यह डिवाइस मूवमेंट के जरिए पावर जनरेट करके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज कर सकेगा. लोकल-18 की टीम ने इस खास प्रोजेक्ट पर प्रोफेसर और शोधार्थी से बातचीत की.

मूवमेंट से पावर जनरेट होगीप्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यह नैनो जनरेटर एक चिप के रूप में तैयार किया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह मूवमेंट यानी गति से ऊर्जा उत्पन्न करता है. इससे मोबाइल चार्जिंग समेत कई तरह की ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि वह वर्ष 2013 से नैनो जनरेटर पर काम कर रहे हैं और अब इसमें सफलता मिली है. इस डिवाइस का पेटेंट कराने की प्रक्रिया भी चल रही है ताकि इसे जल्द ही आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.

कैसे काम करेगा यह नैनो जनरेटर
प्रोफेसर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बाद अक्सर पावर सप्लाई बाधित हो जाती है. इससे प्रभावित इलाकों में लोगों का मोबाइल चार्ज न हो पाने के कारण संपर्क टूट जाता है. ऐसे क्षेत्रों में यह डिवाइस बेहद मददगार साबित होगी. इसमें लगी छोटी सी चिप पर जब मूवमेंट का प्रेशर पड़ता है, तो यह पावर जनरेट करती है. यह फिजियो इलेक्ट्रिक नैनो जनरेटर आंतरिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है, जिसे सीधे उपयोग में लाया जा सकता है.

Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 23:07 ISThomeuttar-pradeshबिना बिजली चलते-फिरते चार्ज होगा मोबाइल, ये मूवमेंट पावर जेनरेटर बदल देगा गेम!

Source link

You Missed

Bihar Cabinet: BJP gets key ministries including Home, Health, Revenue; Nitish retains General Administration
Top StoriesNov 21, 2025

बिहार कैबिनेट: बीजेपी को होम, हेल्थ, रेवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले, नीतीश ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को रखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नए शामिल मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया, जो कि…

What Happened to Spencer Lofranco? What We Know About His Death – Hollywood Life
HollywoodNov 21, 2025

स्पेंसर लोफ्रैन्को के साथ क्या हुआ? उनकी मौत के बारे में जो कुछ हम जानते हैं – हॉलीवुड लाइफ

स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत: 33 वर्षीय कैनेडियन अभिनेता की मौत के बाद सवाल स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत 18…

Scroll to Top