Bhuvnewshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार इन दिनों आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर की यादें ताजा की. इस दौरान भुवी ने अपनी लव स्टोरी, डेब्यू और आईपीएल के बारे में खुलकर बात की. स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में प्लेयर्स की बातचीत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे खलबली मची हुई है.
IPL में प्लेयर्स के बीच होती मौज-मस्ती
आईपीएल 2025 का आधा सीजन लगभग खत्म हो चुका है. मौज-मस्ती के वीडियो सभी ने देखे होंगे. मैच के बाद कई बार खिलाड़ी एक-दूसरे से बातचीत करते भी नजर आते हैं. इस पर भुवी ने खरा रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऐसा करने वाले प्लेयर्स को खरी-खोटी सुना दी है और खुलासा किया कि वह क्रिकेट के बारे में 2 मिनट बात नहीं करते. यह महज मौज-मस्ती और बकवास चलती है बस.
क्या बोले भुवनेश्वर?
भुवनेश्वर ने बीयर बाइसेप्स यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मजे हो रहे होते हैं, काफी हंसी मजाक और बिलकुल बकवास, मतलब क्रिकेट से जुड़ा कुछ नहीं. अगर आप बात सुनोगे तो कहोगे कि ये क्या बात कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं. हंसी मजाक की बात, क्रिकेट की बात भी होती है लेकिन अगर कोई 10 मिनट बात कर रहा होता है तो क्रिकेट की सिर्फ 2 मिनट ही बात होती है.’
ये भी पढ़ें… जिसपर BCCI ने चलाया ‘हंटर’… रोहित ने उसी को कहा धन्यवाद, क्या है ‘थैंक्यू’ की इनसाइड स्टोरी
सेलेक्टर्स के रडार से दूर हैं भुवनेश्वर
भुवी घरेलू क्रिकेट में अपना योगदान लगातार दे रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अभी तक शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन विकेटों के मामले में पीछे नजर आए. वह अब भारतीय सेलेक्टर्स के रडार से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2022 में खेला था. पिछले तीन साल से उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है.
High tension in Hanumangarh as farmers call Mahapanchayat against ethanol plant, internet suspended
Fearing any untoward incident, the administration has also requisitioned additional police forces from neighbouring districts.Despite the deadlock, farmer…

