Uttar Pradesh

Bike riding husband wife and child died in a bus collision in hardoi nodelsp



हरदोई में निजी बस और बाइक भिड़ंत में पति-पत्नी और उनके 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई.hardoi news: हरदोई में निजी बस और बाइक भिड़ंत में पति-पत्नी और उनके 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. एक ही परिवार के 3 मौतों से गांव में मातम छा गया.हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में निजी बस और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पति-पत्नी समेत 3 की मौत हो गई. बाइक सवार पति पत्नी अपने बेटे के साथ बाइक से शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से हरदोई अपने गांव आ रहे थे. रास्ते में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बस को कब्जे में ले लिया गया है.
दरअसल, वर्तमान समय में शाहजहांपुर जिले में रौजा रेलवे स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राजीव मूलरूप से हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना इलाके के बिनहा गांव के रहने वाले थे. राजीव (32) मंगलवार को पत्नी वंदना (30) और बेटे नैतिक (6) के साथ बाइक से अपने गांव बिनहा आ रहे थे. हरदोई जिले की कोतवाली पिहानी इलाके के करीमनगर गांव के पास सामने से आ रही तेजरफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपत्ति और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने दुर्घटना के बाद निजी बस को कब्जे में लिया है. एक ही परिवार में हुई तीन मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Scroll to Top