Bijnor News : ताऊ को उतारा मौत के घाट फिर फिल्मी अंदाज में पुलिस पर फायर, आगे जो हुआ याद रखेंगी सात पुश्तें

admin

इंदौर केस में पांचवीं FIR: लड़की ने दरिंदों की बताई करतूत, कांप जाएगी रूह

Last Updated:May 26, 2025, 23:18 ISTBijnor latest news : आरोपी ने पिता के साथ मिलकर ताऊ की हत्या की थी. पुलिस ने अवैध तमंचा और फावड़ा बरामद किया. ऑपरेशन लंगड़ा जारी. पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बांकपुर का है.हाइलाइट्सबिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल.हत्या में इस्तेमाल तमंचा और फावड़ा बरामद.यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा से अपराधियों में खौफ.बिजनौर. अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा केस बिजनौर का है, जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक हत्यारोपी जख्मी हो गया. घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन दिन पहले उसने अपने पिता के साथ मिलकर रिश्ते के ताऊ पर तमंचे से फायर झोंककर जानलेवा हमला किया था. बाद में इलाज के दौरान ताऊ की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा और फावड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है. पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बांकपुर का है.

छिपा रखा था तमंचापूर्वी बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामबागपुर निवासी राजीव उर्फ राजकुमार सिंह की हत्या में वांछित अभियुक्त सत्येंद्र सिंह और उसके बेटे हिमाशुं की गिरफ्तारी की गई. अभियुक्त सत्येंद्र सिंह की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया गया. दूसरे अभियुक्त हिमाशुं ने हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा एक जगह पर छिपा दिया था. पुलिस उसे बरामद करने हिमांशु को लेकर उसके बताए स्थान पर पहुंची. असलहा बरामदी के दौरान तमंचा पाते ही उसने पुलिसवालों पर जानलेवा फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिमांशु के बाएं पैर में गोली लगी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया जा चुका है.

ऑपरेशन लंगड़ापुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई. उत्तर प्रदेश पुलिस की तेज होती कार्रवाइयों से अपराधियों में खौफ बढ़ गया है. बिजनौर के घटना से साफ होता है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. पुलिस लगातार एनकाउंटर के जरिए सूबे में अपराध पर लगाम कस रही है. लगातार हो रही इन मुठभेड़ों से साफ है कि यूपी पुलिस अपराधियों को खुली छूट देने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ें-रामपुर CO ऑफिस में हड़कंप, देखते ही कांपी पुलिस, सिंटू से मांगी मदद तब आई सांस में सांस
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bijnor,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshताऊ को उतारा मौत के घाट फिर पुलिस पर फायर, आगे जो हुआ याद रखेंगी सात पुश्तें

Source link