Uttar Pradesh

बिजनौर में गरजे CM योगी, कहा- पहले रोज होते थे दंगे, अब UP बना निवेशकों की पहली पंसद



हाइलाइट्सव्यापारी और उद्यमियों की सुरक्षा में नहीं लगाने दी जाएगी सेंधजनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़नाहर परिवार की करा रहे मैपिंग ताकि सभी को मिले नौकरी और रोजगारबिजनौर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में प्रदेश की बदली छवि का श्रेय बेहतर कानून व्यवस्था को देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के अंदर कानून व्यवस्था की एक नई मिसाल बन गया है. कभी उत्तर प्रदेश दंगाें के लिए जाना जाता था, रोज दंगे होते थे. इससे विकास बाधित होता था और कोई प्रदेश में आना नहीं चाहता था, लेकिन अब प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता. प्रदेश में निवेश के लिए निवेशक आ रहे हैं, रोजगार का सृजन हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के बदलते स्वरूप काे दर्शाता है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर में 267 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में कही.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही जारी एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य बन गया है जहां साढ़े पांच वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ. आज उत्तर प्रदेश विकास के बारे में सोच रहा है. प्रदेश के अंदर हाइवे, एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट बन रहे हैं. एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की दिशा में उत्तर प्रदेश कार्य कर रहा है.

Bijnor, Uttar Pradesh | Our government will work towards the development of the city. Establishment of new industries, sugar mills & education will be a priority for the UP government: CM Yogi Adityanath during an event pic.twitter.com/q2aFLv6FYE

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2022

वहीं सरकार ने तय किया है कि हम हर नागरिक को सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया तो अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के तहत सरकार कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने दी जाएगी.
जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़नासीएम योगी ने कहा कि राजकीय पॉलीटेक्निक राहतपुर खुर्द के मुख्य भवन वर्कशॉप के लिए भी 8 करोड़ की धनराशि शासन ने उपलब्ध कराई है. इसी प्रकार से नजीबाबाद के बस स्टेशन के लिए 4 करोड़ 30 लाख की धनराशि उपलब्ध कराके बिजनौर की जनता को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है. साथ ही 281 करोड़ की लागत से महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है.
अगले सत्र तक उपलब्ध कराएंगे मेडिकल कॉलेजमुख्यमंत्री के अनुसार सरकार का प्रयास है कि अब बिजनौर के नौजवानों को अगले सत्र तक मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें यहीं प्रवेश की सुविधा उपलब्ध हो सके. इस मेडिकल कॉलेज के जरिए लोगों को चिकित्सा सुविधा भी मिलने लगे.
सभी परिवारों को मिले नौकरी और रोजगारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजनौर के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना इस सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है. सरकार हर परिवार की मैपिंग करा रही है ताकि जिस परिवार को अबतक नौकरी, रोजगार नहीं मिला है उसे नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Bijnor news, CM Yogi, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 20:52 IST



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top