Uttar Pradesh

बिजली विभाग का कारनामा, 3 बल्ब…1 पंखे पर 58 लाख का बिल! दिहाड़ी मजदूर की उड़ी नींद



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: उत्तर प्रदेश में अक्सर बिजली विभाग की तरफ से लंबे-चौड़े बिल भेजने का मामला सामने आता रहता है. ऐसी ही एक खबर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आई है. बस्ती जिले एक दिहाड़ी मजदूर ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत अपने घर में बिजली का कनेक्शन लिया था लेकिन जब घर का बिल आया तो उसके होश उड़ गए. मजदूर के अनुसार उसके घर में सिर्फ तीन बल्ब, एक पंखा चलता था . 58 लाख का भारी भरकम बिल देख कर मजदूर हैरान-परेशान है और बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर पर चक्कर लगाने को विवश है.

पूरा मामला दुबौलिया ब्लॉक के चकमा गांव का है. जहां के अंत्योदय कार्ड धारक दीनानाथ के घर का बिजली बिल करीब 58 लाख रुपए आया है. बिजली विभाग ने अधिक बिल बकाया होने के कारण 6 माह पूर्व घर का कनेक्शन भी काट दिया है. ऐसे में पीड़ित अपने बिजली के बिल को सही करवाने और कनेक्शन जोड़ने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिये जा रहे हैं.

निशुल्क मिला था बिजली का कनेक्शनदीनानाथ के घर का कनेक्शन वर्ष 2017 में दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर लगे कैंप में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क हुआ था. एक वर्ष तक बिजली का बिल जमा किया, लेकिन अचानक बिल धीरे -धीरे अधिक आने लगा. दिसंबर माह में पीड़ित को 58,40,551 रूपये का बिजली बिल थमा दिया गया जिसको देख उसके होश उड़ गए.

अंधेरे में रहने को मजबूर परिवारपीड़ित दीनानाथ ने बताया कि अधिक बिल आने के कारण 6 माह पूर्व बिजली विभाग ने मेरे घर का कनेक्शन काट दिया गया था. ऐसे में रात के समय अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर हूं. दीनानाथ ने बताया कि बिल ठीक कराने के लिए कई बार तहसील दिवस, अधिशासी अभियंता कार्यालय छावनी और विद्युत उपकेंद्र दुबौलिया में जा कर दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

कहां से आया इतना बिल ?दीनानाथ ने बताया मैं दिहाड़ी मजदूरी कर के परिवार चला रहा हूं. घर मे एक कमरा व एक बरामदा है. जिसमे सिर्फ एक पंखा, और तीन बल्ब लगे हैं. ऐसे में इतना बिल कैसे‌ आ रहा है, समझ में नहीं आ रहा है. मैं अपनी पूरी ज़मीन मकान और खुद को बेच दूंगा तब भी बिल नहीं जमा कर पाऊंगा.

अधिकारियों ने दिया जांच का आश्वासनविद्युत विभाग में एक्सईएन अंकुर अवस्थी ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद प्राथमिकता के आधार पर बिल सही करा दिया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद तत्काल सही बिल उपभोक्ता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 17:22 IST



Source link

You Missed

सुगौली में बदला चुनावी समीकरण, तेज प्रताप की JJD को महागठबंधन का समर्थन
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: मेयर प्रमिला पांडेय ने कानपुर में टूटे फूटे सड़कों से नाराज होकर कहा कि वह मुख्यमंत्री के सामने बैठ जाएंगी।

कानपुर की खस्ताहाल सड़कों से परेशान जनता की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे ने की कार्रवाई कानपुर: यूपी…

Scroll to Top