Uttar Pradesh

बिजली कटौती से यूपी की जनता बेहाल, मंत्री जी हुए खुद के ही सिस्टम की गड़बड़ी पर खफा

UP Power Cut News: आजकल उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर विवाद छिड़ गया है. जहां लोग गर्मी से तो त्रस्त हैं, साथ ही बिजली ने भी रुलाकर रख दिया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का दावा है कि मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं हकीकत ये है कि बिजली संकट से प्रदेश भर में त्राहि-त्राहि मची हुई है. यहां तक कि ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने खुद कबूल किया है कि राज्य में बिजली की कटौती है और जनता इससे परेशान है. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से जनप्रतिनिधियों को जनता से खरी-खोटी सुननी पड़ती है. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलर्ट हो गए हैं. उन्होंने आज ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई है. आइए जानते हैं बिजली कटौती से जुड़े सारे अपडेट…

कानपुर: एसएससी परीक्षा में अव्यवस्था, बिना पंखे-बिजली के छात्र बेहाल, हंगामा, वीडियो वायरल

कानपुर के सचेंडी स्थित एक महाविद्यालय में एसएससी की लिखित परीक्षा के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. बिना पंखे और बिजली के परीक्षार्थी गर्मी और उमस में परेशान रहे. कई कक्षों में बिजली की सप्लाई नहीं थी और पंखे बंद पड़े थे. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं बेहाल हो गए और नाराज होकर हंगामा कर दिया. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को लेकर परीक्षार्थियों ने आक्रोश जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीतापुर: भीषण गर्मी से शिक्षिका समेत पांच छात्र बेहोश

सीतापुर जिले में भीषण गर्मी के चलते अलग-अलग विद्यालयों में पांच छात्र और एक शिक्षिका बेहोश हो गए. सभी को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. तेज गर्मी और उमस के कारण छात्र-छात्राएं बेहद परेशान नजर आए. घटना के बाद शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से स्कूल का समय बदलने की मांग की है. अभिभावकों में भी बढ़ती गर्मी को लेकर चिंता देखी गई. स्कूलों में गर्मी से बचाव के इंतजाम न होने से नाराजगी है.

‘उत्तर प्रदेश में बिजली को दुकान न बनने दें’

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद तथा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बुधवार को समीक्षा बैठक में कहे गए वाक्य ‘बिजली विभाग एक जनसेवा है, दुकान नहीं’ को कोट करते हुए कहा कि जब यह दुकान नहीं है तो निजीकरण कर इसे दुकान क्यों बनाया जा रहा है. मंत्री से मांग की है कि बिजली एक जनसेवा के दायित्व का निर्वहन करते हुए इसे सार्वजनिक क्षेत्र में ही रहने दें. पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के निर्णय को निरस्त करने का आदेश दें.

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने 1934 में कहा था बिजली हमेशा सरकारी क्षेत्र में रहनी चाहिए. ऊर्जा मंत्री को अब निजीकरण का फैसला निरस्त कर ते हुए बिजली को सरकारी क्षेत्र में ही रखते हुए सुधार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. बिजली कंपनियों को किसी की निजी दुकान बनाने से रोकना चाहिए.

बलिया: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन, मंत्री के खिलाफ नाराजगी जताई गई

बलिया में अघोषित बिजली कटौती को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और परिवहन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन में बिजली विभाग को चोर करार देते हुए DM को बिजली कटौती सुधारने के लिए पत्रक सौंपा गया. बिजली कटौती की वजह से CHC सोनबरसा में एक महिला मरीज की मौत भी हो चुकी है. नागेंद्र बहादुर सिंह “झुन्नू” ने बताया कि लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और जल्द समस्या समाधान की मांग कर रहे हैं.

देवरिया: बिजली कटौती से मचा हाहाकार, कर्मचारियों और ग्रामीणों में हुई मारपीट

देवरिया जिले के देसही विद्युत केंद्र पर बिजली कटौती को लेकर भारी हंगामा मचा. ग्रामीण बिजली आपूर्ति में लगातार हो रही बाधा से परेशान थे, जिसके चलते विद्युत कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. ग्रामीणों ने कंटीला विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया है. बिजली कटौती से जिले में जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

सीएम योगी आज करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक बिजली कटौती से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर रखी गई है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. हाल ही में बिजली कटौती की बढ़ती समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री खुद इस मामले की समीक्षा कर समाधान निकालने के निर्देश देंगे. बैठक में विभागीय अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे.

कुशीनगर में भीषण गर्मी में बिजली कटौती के विरोध में नेताओं के धरने और विवाद, हाथापाई भी हुई

कुशीनगर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान जनता के समर्थन में जिले के विभिन्न विद्युत सब स्टेशनों पर नेताओं ने धरना शुरू किया. फाजिलनगर बिजली उपकेंद्र पर सपा नेता राजन शुक्ला ने समर्थकों के साथ धरना दिया, वहीं हाटा विद्युत केंद्र पर बसपा नेता धर्मराज गुप्ता भी धरने में शामिल हुए. तमकुहीराज विद्युत सब स्टेशन पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय राय और एसडीओ के बीच हाथापाई की घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ जगह धरने शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहे. पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी.

उन्नाव के बिछिया उपकेंद्र पर बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस ने किया शांत

उन्नाव के बिछिया उपकेंद्र पर देर रात बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. कई गांवों के लोग घंटों की बिजली कटौती से परेशान होकर उपकेंद्र पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. लगातार बिजली न मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, जिससे उपकेंद्र पर तनाव का माहौल बन गया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुरवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेकर ग्रामीणों को शांत कराया. यह मामला उन्नाव जिले के बिछिया उपकेंद्र का है, जहां बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

Source link

You Missed

Delhi Police bust ISI-backed international arms module, seize Special Forces-grade weapons
Top StoriesNov 23, 2025

दिल्ली पुलिस ने आईएसआई समर्थित अंतर्राष्ट्रीय हथियार मॉड्यूल को तोड़ा, विशेष बलों की ग्रेड हथियार जब्त किए

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसका…

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

Scroll to Top